08 June 2025
Credit: Instagram
आमिर खान ने हाल ही में अपने घर एक शानदार पार्टी रखी जहां उन्होंने अपने कई करीबी दोस्तों और बॉलीवुड के सेलेब्स को इनवाइट किया.
इस पार्टी में कॉमेडियन कपिल शर्मा और उनके साथी भी शामिल थे जिन्होंने कॉमेडी नहीं, संगीत की महफिल सजाई. आमिर और म्यूजिक डायरेक्टर शंकर महादेवन भी उनकी सिंगिंग टैलेंट को देखकर चौंकते और झूमते नजर आए.
पार्टी में सभी मेहमान आमिर की मेहमान नवाजी को एन्जॉय कर रहे थे. खुद एक्टर भी अपनी गेस्ट के साथ मस्ती और धमाल कर रहे थे. लेकिन तभी उनकी पार्टी में एक ऐसे गेस्ट की एंट्री हुई जिससे पूरी पार्टी में जान भर गई.
आमिर ने अपनी पार्टी में पूर्व लेजेंडरी क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजली तेंदुलकर को इनवाइट किया था. जब क्रिकेटर ने सुपरस्टार की पार्टी में एंट्री ली, तब वहां शामिल सभी गेस्ट खुशी से झूम उठे.
पार्टी के एक वीडियो में आमिर फूसबॉल खेल रहे हैं. जब उन्हें बताया जाता है कि उनके गेस्ट सचिन तेंदुलकर आए, तब वो अपने घर के गेट पर उनका स्वागत करने खुद पहुंचे और उनसे गले भी मिले.
आमिर की पार्टी में उनकी फिल्म 'सितारे जमीन पर' की टीम भी शामिल थी. जब उन्होंने सचिन को देखा, तब वो अपनी एक्साइटमेंट रोक नहीं पाए और क्रिकेटर का नाम जोर-जोर से पुकारने लगे.
सचिन ये सबकुछ देखकर विश्वास नहीं कर पा रहे थे. उनके चेहरे पर इस दौरान एक स्माइल थी. वो इस प्यार से बेहद खुश हुए और सभी को गले लगकर मिलने लगे. आमिर की पार्टी का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है.
बात करें आमिर की आने वाली फिल्म 'सितारे जमीन पर' की, तो इस फिल्म से आमिर 10 नए एक्टर्स को लॉन्च कर रहे हैं. उनकी फिल्म को आर.एस.प्रसन्ना ने डायरेक्ट किया है जो 20 जून को थिएटर्स में रिलीज होगी.