7 May 2025
Credit: Instagram
एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल इन दिनों अपनी पेरेंटहुड जर्नी को एन्जॉय कर रहे हैं. दोनों अपनी नन्ही प्रिंसेस संग हर मोमेंट को यादगार बना रहे हैं.
बता दें कि अथिया और केएल राहुल ने 24 मार्च 2025 को अपनी बेटी का वेलकम किया था. कपल ने कुछ दिन बाद एक पोस्ट के जरिए बताया था कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम इवारा रखा है, जिसका मतलब होता है- भगवान का तोहफा.
अब केएल राहुल ने एक इवेंट में बताया है कि आखिर उन्होंने बेटी का नाम इवारा क्यों रखा है?
केएल राहुल बोले- यह एक नाम मुझे अचानक मिला था. हमने कुछ नाम की किताबें भी देखी थीं, जो कुछ करीबी दोस्तों ने भेजी थीं.
मैंने इवारा नाम को गूगल किया और इसका मीनिंग देखा. मुझे यह नाम देखते ही पसंद आ गया था. हालांकि, अथिया को इस नाम के लिए मनाने में मुझे थोड़ा समय लगा.
लेकिन उनके माता-पिता और मेरे माता-पिता को यह नाम पसंद आया. फिर धीरे-धीरे अथिया को भी इवारा नाम से प्यार हो गया.
बता दें कि बेबी गर्ल के पेरेंट्स बनकर अथिया और केएल राहुल दोनों ही काफी ज्यादा खुश हैं. नेम रिवील के साथ केएल राहुल ने बेटी संग अपनी एक प्यारी तस्वीर भी शेयर की थी.
फोटो में केएल राहुल अपनी लाडली को कंधे से लगाए दिखे थे. उनके चेहरे पर पिता बनने की खुशी साफ दिखाई दी थी.