14 Feb 2023
Source - instagram
30 की उम्र, 1 बच्चे की मां, ग्लैमरस है हार्दिक पंड्या की दुल्हनिया, बिकिनी में लगती हैं स्टनिंग
ग्लैमरस हैं हार्दिक की दुल्हन नताशा
क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और नताशा स्तांकोविक की सेकंड वेडिंग टॉक ऑफ द टाउन बनी है. नताशा को दुल्हन के लिबास में देखने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं रियल लाइफ में नताशा बेहद ग्लैमरस हैं. आए दिन उनकी बिकिनी तो कभी मोनोकनी में कहर ढाती तस्वीरें वायरल होती हैं.
सर्बियन डांसर, मॉडल और एक्ट्रेस नताशा ने शोबिज इंडस्ट्री में चाहे कोई बड़ा प्रोजेक्ट न किया हो, पर वे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं.
क्रिकेटर हार्दिक पंड्या जबसे उनकी लाइफ में आए हैं तबसे नताशा ज्यादा फेमस हो गई हैं. हार्दिक संग उनकी जोड़ी काफी पसंद की जाती है.
30 साल की नताशा एक बच्चे की मां हैं. पर उनकी परफेक्ट फिगर देख आप नहीं कह सकेंगे कि वो मां भी हैं.
नताशा इंस्टा पर एक्टिव रहती हैं. अपने ग्लैमरस फोटोशूट आए दिन शेयर करती हैं.
नताशा का स्टाइल क्लासी है. वे बेहद फैशनेबल हैं. नो मेकअप लुक में भी अमेजिंग दिखती हैं.
नताशा खुद को फिट रखने के लिए वर्कआउट और अच्छी डाइट लेती हैं. तभी तो टाइट फिटेड ड्रेसेज में वे स्टनिंग दिखती हैं.
नताशा की मिलियन डॉलर स्माइल पर फैंस अपना दिल हारते हैं. उनके लुक्स कातिलाना हैं.
प्रेग्नेंसी में भी नताशा का ज्यादा वजन नहीं बढ़ा था. इसलिए पोस्ट प्रेग्नेंसी शेप में आने में उन्हें वक्त नहीं लगा था.
नताशा बीच बेबी हैं. बिकिनी-मोनोकनी में वे अपनी टोन्ड फिगर और कर्व्स फ्लॉन्ट करने का मौका नहीं छोड़ती हैं.