कौन हैं जैस्मिन वालिया? हार्दिक पंड्या संग ब्रेकअप की चर्चा, एक साल बाद टूटा रिश्ता!

19 July 2025

PHOTO: Instagram @jasminwalia

क्रिकेटर हार्दिक पंड्या एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर हेडलाइंस में हैं. पिछले कुछ महीनों से हार्दिक का नाम मॉडल जैस्मिन वालिया संग जोड़ा रहा जा रहा है.

फिर टूटा हार्दिक का दिल?

PHOTO: Instagram @hardikpandya93

चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान जैस्मिन को स्टेडियम में भी देखा गया था. यही नहीं, वो मुंबई इंडियंस डियन्स टीम की बस में भी स्पॉट हुई थीं. इसके बाद इनके अफेयर के चर्चे होने लगे.

PHOTO: Instagram @hardikpandya93

वहीं दोनों के अलग होने की खबरें हैं. रूमर्ड कपल ने सोशल मीडिया एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. फैन्स कयास लगा रहे हैं कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है.

PHOTO: Instagram @jasminwalia

रेडिट पर एक यूजर ने लिखा कि हार्दिक पंड्या और जैस्मिन वालिया ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो किया? क्या चल रहा है?

PHOTO: Instagram @hardikpandya93

हार्दिक और जैस्मिन का रिलेशन उस वक्त सुर्खियों में आया जब दोनों की ग्रीस वेकेशन की फोटज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं. 

PHOTO: Instagram @jasminwalia

जैस्मिन पेशे से ब्रिटिश सिंगर और मॉडल हैं. उनका जन्म इंग्लैंड में हुआ हैं, लेकिन माता-पिता भारतीय हैं. जैस्मिन को रियलिटी टीवी सीरीज, द ओनली वे इज एसेक्स (TOWIE) से लोकप्रियता मिली थी.

PHOTO: Instagram @jasminwalia

इसके बाद उन्होंने अपना एक यूट्यूब चैनल शुरू किया, जहां वो दूसरों के गानों को अपनी आवाज देती थीं और वीडियो अपलोड कर देती थीं.

PHOTO: Instagram @jasminwalia

कार्तिक आर्यन की फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' का 'बॉम डिगी डिगी' गाना जैस्मिन ने ही गाया है. हालांकि, जैस्मिन या हार्दिक में से किसी ने भी डेटिंग या ब्रेकअप की खबरों पर रिएक्ट नहीं किया है.

PHOTO: Instagram @jasminwalia