CWC 2023: केएल राहुल का धमाका, विनिंग 6 पर अथिया ने लुटाया प्यार, बोलीं- सबसे बेस्ट

9 OCT 2023

Credit: KL Rahul/Athiya Instagram

भारतीय क्रिकेट फैंस इस समय खुशी से झूम रहे हैं. आखिर आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराकर जीत हासिल कर ली है. 

केएल राहुल की अथिया ने की तारीफ

 मैच की शरुआत थोड़ी घबराहट के साथ हुई, क्योंकि भारत के दो रन पर तीन विकेट गिर गए थे.

सभी की सांसे तेज हो गईं, लेकिन फिर केएल राहुल और विराट कोहली की जोड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के छक्के छूड़ा दिए. 

केएल राहुल और विराट कोहली ने 165 रनों की साझेदारी से भारतीय टीम को जीत की सौगात दी.

मैच में सबसे दमदार खिलाड़ी इस बार केएल राहुल रहे. उन्होंने 97 रन बनाए. केएल राहुल ने अंत में छक्का लगाकर इंडिया को मैच जिता दिया. 

केएल राहुल की शानदार पारी देखकर उनकी पत्नी अथिया शेट्टी सबसे ज्यादा खुश हैं. अथिया ने केएल राहुल  पर प्यार लुटाया है. 

अथिया शेट्टी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पति के लिए दो पोस्ट शेयर किए हैं. पहली पोस्ट में विराट और केएल राहुल क्रिकेट के मैदान में शानदार पारी खेलते नजर आ रहे हैं. इसपर अथिया ने तिरंगा और सैल्यूट वाली इमोजी बनाई.

इसके अलावा अथिया ने एक वीडियो में केएल राहुल के विनिंग सिक्स शॉट की झलक भी दिखाई है. इसके साथ उन्होंने लिखा- सबसे शानदार लड़का.

अथिया के अलावा भी कई बॉलीवुड सेलेब्स और फैंस केएल राहुल के धमाकेदार गेम की जमकर तारीफ कर रहे हैं.