03 Aug 2025
Photo: Instagram @rajinikanth.official
तमिल सुपरस्टार रजनीकांत के लाखों चाहने वाले हैं. उनकी एक झलक फैंस को दीवाना बना देती है. पिछले काफी समय से वो उनकी अपकमिंग फिल्म 'कुली' का इंतजार कर रहे हैं.
Photo: Instagram @sunpictures
हाल ही में 'कुली' का एक धांसू ट्रेलर लॉन्च हुआ जिसमें रजनीकांत और आमिर खान के एक्शन और स्वैग का तड़का नजर आया. जिसे देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट फिल्म के लिए काफी ज्यादा बढ़ गई.
Photo: Instagram @sunpictures
'कुली' के ट्रेलर को चेन्नई में एक ग्रैंड तरीके से लॉन्च किया गया जहां रजनीकांत ने अपने मुश्किल दिनों को याद किया. सुपरस्टार ने बताया कि वो जब कुली का काम किया करते थे, तब उनका मजाक बनाया जाता था.
Photo: Instagram @sunpictures
'कुली' फिल्म के लॉन्च पर रजनीकांत ने बताया, 'एक दिन एक आदमी ने मुझसे अपना सामान उसकी गाड़ी तक छोड़ने के लिए कहा और बदले में उसने मुझे 2 रुपये दिए. उसकी आवाज मुझे जानी-पहचानी लगी.'
Photo: Instagram @rajinikanth.official
'मैंने तुरंत भांप लिया कि वो मेरे कॉलेज का साथी है जिसका मैं मजाक उड़ाया करता था. हालांकि उस वक्त उसने मेरे काम का मजाक उड़ाते हुए मुझपर तंज कसा कि तुम उन दिनों कितने घमंडी थे.'
Photo: Instagram @rajinikanth.official
रजनीकांत आगे बताते हैं कि उस आदमी की बात सुनकर वो काफी रोए थे. वो आज के समय में सुपरस्टार हैं, लेकिन उनका शुरुआती करियर काफी संघर्ष भरा रहा है. कुली के काम के अलावा वो बस कंडक्टर भी रहे हैं.
Photo: Instagram @rajinikanth.official
बात करें रजनीकांत की फिल्म 'कुली' की, तो ये फिल्म 14 अगस्त के दिन रिलीज होगी जिसे लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है. उनकी फिल्म बॉलीवुड की 'वॉर 2' संग क्लैश होनी है.
Photo: Instagram @sunpictures