50 साल बाद भी कायम रजनीकांत का जलवा! कुली देख दीवाने हुए फैंस, बजाई सीटियां

14 Aug 2025

Photo: Instagram/@Rajnukanth

साउथ के मेगास्टार रजनीकांत की मचअवेटेड फिल्म 'कुली' 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है.  फिल्म को लेकर फैंस में तगड़ा जोश देखने को मिल रहा है.

रजनीकांत के लिए दीवानगी

Photo: Instagram/@Rajnukanth

फिल्म कुली की रिलीज के साथ थलाइवा को इंडस्ट्री में 50 साल पूरे हो गए. पहले ही दिन फर्स्ट डे, फर्स्ट शो को लेकर ऑडियंस का अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है.

Photo: x/@Movies4u_Officl

रजनीकांत की ये फिल्म उनके 50 साल पूरे होने पर एक यादगार उपलब्धि के तौर पर देखी जा रही है. इसी को देखते हुए फैंस भी उन्हें ट्रिब्यूट देने थियेटर पहुंच रहे हैं.

Photo: Instagram/@Rajnukanth

कुली फिल्म के डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने सिनेमा में रजनीकांत के 50 साल पूरे होने पर 25 सेकंड का एक स्पेशल टाइटल कार्ड जोड़ा है. जिसे देख सिनेमाघर सीटियों और तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठे.

Video:@whynotcinemass_

सोशल मीडिया पर थियेटर के अंदर फैंस वीडियो शेयर कर रहे हैं. जो सोशल मीडिया पर इस वक्त काफी वायरल है.  

Video:@adipurush_ram

बता दें कि  बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन और जूनियर NTR की फिल्म 'वॉर 2' और रजनीकांत की फिल्म 'कुली' के बीच क्लैश हो रहा है. 

Photo: x/@NTRfanTrends

हालांकि अकेले रजनीकांत के फैंस ऋतिक और जूनियर NTR  को सीधे टक्कर देते नजर आ रहे हैं. जिसका बज सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा है.

Photo: Instagram/(@rajinikanth.official