बिग बॉस 17 में झगड़ा, लव ट्राएंगल, किस, प्रेग्नेंसी सारे टॉपिक्स डिस्कस हो गए, लेकिन टीआरपी को बूस्ट नहीं मिल पा रहा है.
लग रहा है जैसे सारे कंटेस्टेंट सो गए हैं. अब तो सलमान खान की समझाईश और डांट भी काम नहीं आ पा रही हैं. ऐसे में मेकर्स को फिर से राखी सावंत की याद आ गई है.
खबर है कि कॉन्ट्रोवर्सीज और ड्रामा की क्वीन राखी सावंत को मेकर्स ने फिर से सीजन 17 के लिए अप्रोच किया है. वो भी अकेले नहीं पति आदिल खान दुर्रानी के साथ.
राखी ने इस न्यूज को खुद कन्फर्म किया है. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वो शो में जाने वाली हैं. लेकिन उनकी एक शर्त है.
Zoom को दिए इंटरव्यू में राखी ने बताया कि मैं बिग बॉस 17 में वाइल्ड कार्ड एंट्री लेने वाली हूं. लेकिन मैंने चैनल को साफ-साफ कह दिया है कि मैं अकेले आउंगी.
'अगर वो लोग आदिल खान को घर में लाते हैं तो मैं नहीं जाउंगी.' जाहिर है मेकर्स ने राखी की ये रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली है तभी तो वो शो का हिस्सा बनने वाली हैं.
राखी के तलाक का केस अभी कोर्ट में चल रहा है. राखी ने आदिल पर प्रताड़ना का इल्जाम लगाते हुए जेल भी भिजवाया था. हालांकि 6 महीने बाद वो बाहर आ गए थे.
बाहर आते ही आदिल ने राखी को झूठा बताते हुए उनके सभी आरोपों को खारिज किया. साथ ही अपनी जान का खतरा भी बताया था.
बात करें शो की तो, राखी काफी सालों से बिग बॉस शो का हिस्सा बनती आ रही हैं. वो इस रिएलिटी शो की टीआरपी बूस्टर मानी जाती हैं. ऐसे में देखना तो दिलचस्प होगा कि इस बार राखी क्या कमाल दिखा पाती हैं.