BB OTT 2: गंदे घर में रहीं, लॉकअप में गुजारा वक्त, कंटेस्टेंट ने सुनाया अपना दर्द

21 जून 2023

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर-यूट्यूबर मनीषा रानी इन दिनों बिग बॉस ओटीटी 2 में दर्शकों को एंटरटेन करती नजर आ रही हैं. 

मनीषा ने शेयर की अपनी जर्नी

बिग बॉस ओटीटी 2 की सबसे पॉपुलर कटेंस्टेंट्स में से एक मनीषा रानी ने लेटेस्ट एपिसोड में अपनी जिंदगी के मुश्किल दौर के बारे में बात की.

मनीषा कहती हैं कि, "मैं घर से भागकर कोलकाता चली गई थी, क्योंकि मैं डांस सीखना चाहती थी पर मेरे पिता ने मुझे इसकी परमिशन नहीं दी. इसलिए मैनें अपने पापा को एक लेटर लिखा कि माफ कीजिएगा हमको और घर छोड़कर चली आई."

मनीषा आगे बताती हैं कि, "मैं बिना टिकट ही ट्रेन में बैठ गई और मुझे जरा भी डर नहीं था. टिकट ना लेने की वजह से मुझे पुलिस ने अरेस्ट भी कर लिया और 2 घंटे तक लॉकअप में रखा. यहां तक कि हमनें कोलकाता में 5 रुपये का प्लेटफॉर्म टिकट भी नहीं खरीदा."

मनीषा बताती हैं कि, "इसके बाद हम कोलकाता में जिस घर में रुके थे. वहां की हालत बहुत खराब थी मुझे नहीं लगता कि मेरी फैमिली में से कोई भी ऐसे घर में रहेगा घर बहुत ज्यादा ही गंदा और मच्छरों से भरा हुआ था."

मनीषा ने बताया कि वो किसी भी कीमत पर घर वापस लौटना नहीं चाहती थीं. इसलिए कोलकाता में अपना गुजारा करने के लिए उन्होनें वेट्रेस और बैकग्राउंड डांसर का काम शुरु कर दिया.

मनीषा ने आगे बताया कि, "जब मैं शादियों में बैकग्राउंड डांसर और वेट्रेस का काम करती थी, तो मुझे सफेद शर्ट और ब्लैक ट्राउजर पहनकर 8 घंटे तक खड़े रहना पड़ता था. हमारे सामने अच्छा खाना होता था पर हम उसे खा नहीं सकते थे."

उन्होनें बताया कि 8 घंटे बाद जब उनकी ड्यूटी खत्म हो जाती थी. तब सब बारी-बारी से बैठकर खाना खाते थे. मनीषा का कहना है कि वो कोलकाता में बिताए समय को कभी नहीं भूल सकती, क्योंकि वहीं से उनकी जर्नी शुरु हुई थी.

बिहार की फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मनीषा रानी फिलहाल बिग बॉस ओटीटी के सीजन 2 में कटेंस्टेंट के तौर पर दिखाई दे रहीं हैं.