मलिक परिवार को बहुत-बहुत बधाइयां! आखिरकार अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल मलिक दूसरी बार मां बन गई हैं.
जी हां, लंबे समय से अरमान मलिक के परिवार और उनके तमाम फैंस को जिस पल का इंतजार था, वो आ चुका है. पायल की डिलीवरी हो गई है.
अरमान मलिक और उनकी पत्नी पायल मलिक ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट शेयर करके फैंस संग गुड न्यूज शेयर की है.
अरमान मलिक ने हॉस्पिटल से पोस्ट शेयर की है, जिसमें पायल अस्पताल के बेड पर लेटी नजर आ रही हैं.
फोटो में अरमान का बड़ा बेटा और दूसरी पत्नी को भी देखा जा सकता है. अरमान ने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा- फाइनली पायल मां बन गई. कोई गेस कर सकता है?
पायल मलिक ने भी अपने मैटरनिटी शूट की तस्वीरें शेयर करके लिखा- आखिरकार वो पल आ गया...मां बनकर गर्व महसूस कर रही हूं.
पायल ने पोस्ट में आगे लिखा- आपको क्या लगता है बेबी बॉय हुआ है या बेबी गर्ल?
पायल को जुड़वा बच्चे हुए हैं. हालांकि, उन्होंने बेटों को जन्म दिया या फिर बेटियों को इसका खुलासा अभी नहीं किया है.
पायल के मां बनने की खबर सुनकर उनके फैंस के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं. फैंस कपल को बधाइयां दे रहे हैं.
एक फैन ने लिखा- बता दो क्या हुआ है? मैं रातभर सो नहीं पाई. कई यूजर्स अपने अनुमान से बता रहे हैं कि पायल को एक बेटा और एक बेटी हुई होगी.
बता दें कि पायल मलिक की डिलीवरी से कुछ दिन पहले ही अरमान मलिक की दूसरी पत्नी भी मां बनी हैं. उन्होंने बेटे को जन्म दिया था.
अरमान मलिक अब 4 बच्चों के पिता बन चुके हैं. नन्हे मेहमानों के आने से उनका पूरा परिवार काफी खुश है.