6 APR 2025
Credit: Instagram
टीवी के पॉपुलर शो CID 2 में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है, जिसने फैंस की नींद उड़ा दी है. कहा जा रहा है कि ACP प्रद्युम्न यानी शिवाजी साटम की शो से रुख्सती होने वाली है.
एक हादसे का शिकार होकर एसीपी के सफर को खत्म किया जा रहा है. लेकिन खुद शिवाजी को इसके बारे में कोई खबर नहीं है. उन्होंने इसका जिक्र बॉम्बे टाइम्स से किया.
शिवाजी साटम ने कहा कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. मैंने कुछ समय के लिए ब्रेक लिया है और मेकर्स को पता है कि शो में आगे क्या होने वाला है.
मैंने हर चीज को अपने हिसाब से लेना सीख लिया है और अगर मेरा ट्रैक खत्म हो जाता है, तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है.
हालांकि, मुझे ये नहीं बताया गया है कि मेरा ट्रैक खत्म हो गया है या नहीं. फिलहाल, मैं शो की शूटिंग नहीं कर रहा हूं.
शिवाजी ने आगे कहा कि मैं मई में छुट्टी पर जाने की प्लानिंग कर रहा हूं, क्योंकि मेरा बेटा जो विदेश में रहता है, भारत आ रहा है.
मैंने पिछले सीजन में 22 साल तक एसीपी की भूमिका निभाने का आनंद लिया है. ये एक शानदार सफर रहा. शो ने मुझे बहुत कुछ दिया है. अभी मैं बस एक ब्रेक ले रहा हूं और अपने जीवन का आनंद लेने जा रहा हूं.
मैंने कड़ी मेहनत की है, और हर कोई एक ब्रेक का हकदार है. मेरा ट्रैक फिर से शुरू होगा या नहीं, ये कुछ ऐसा है जो मेकर्स अच्छी तरह से जानते हैं.
बता दें, हाल ही में सोनी टीवी के इंस्टा अकाउंट पर लिखा गया था कि ACP प्रद्युम्न की याद में, ये वो नुकसान है जिसे हम कभी नहीं भूल पाएंगे. एक युग का अंत: 1998-2025.