फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम/ यूट्यूब
कॉमेडियन भारती सिंह के घर में एक खास मेहमान की एंट्री हुई है, जिसके साथ वो अपना ज्यादातर समय गुजार रही हैं.
भारती के घर आया नन्हा मेहमान
भारती के घर आया ये मेहमान एक क्यूट लिटिल पपी है, जिसे उनके पति हर्ष लिंबाचिया लेकर आए हैं.
पपी का नाम भारती ने भूरा रखा है. भूरा को भारती अपना दूसरा बेटा मानती हैं.
भारती का कहना है कि भूरे के आने से उनके बेटे गोला को भी एक छोटा भाई मिल गया है, जिसके साथ वो अब खेल सकता है.
भारती और हर्ष भूरे का खास ख्याल रख रहे हैं. हर्ष अब भूरे के लिए एक नया घर लेकर आए हैं, जो एक पिंजरे की तरह दिखता है.
भारती ने अपने Vlog में बताया कि भूरा अभी बहुत छोटा है, वो किसी के भी पैरों में आकर दब सकता है, इसलिए डॉक्टर ने उसे उसके अगल घर में रखने को कहा है.
भूरा के आने से भारती और गोला बहुत ज्यादा खुश हैं. कॉमेडियन को टाइम का बिल्कुल पता नहीं चल रहा है.
Vlog के अंत में भारती ने पति हर्ष पर तंज कसते हुए कहा कि अब उन्हें किसी की जरूरत भी नहीं है, क्योंकि अब उनको भूरा की कंपनी मिल गई है.
भूरा के आने से भारती के चेहरे की रौनक तो खुशी से बढ़ गई है. वैसे आपको लिटिल भूरा कैसा लगा?