29 MARCH
Credit: Instagram
यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया की कंट्रोवर्सी खत्म नहीं हुई थी कि एक और बवाल हो गया है. कॉमेडियन स्वाति सचदेवा के जोक्स पर विवाद हो गया है.
स्वाति का इंटरनेट पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने अपनी मां और वाइब्रेटर को लेकर अश्लील जोक किया है. उन्हें ट्रोल किया जा रहा है.
अपने एक्ट में स्वाति बताती हैं कैसे उनकी मां कूल बनने की कोशिश कर रही थीं. उनसे वाइब्रेटर के बारे में पूछने पर संकोच कर रही थीं.
मां संग वाइब्रेटर को लेकर हुई बातचीत का जिक्र उन्होंने किया. मां से कहा कि ये पापा का है, उनका नहीं है. स्वाति ने वाइब्रेटर को दामाद का टैग दिया.
ये वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स ने उन्हें शर्मनाक कहा है. उनके जोक को अश्लील और फूहड़ कहा.
कई का मानना है ऐसा भद्दा मजाक कर स्वाति ने अपनी मां को पब्लिकली बेइज्जत किया है. एक ने लिखा- ये शर्मनाक बातें हैं. सारी हदें पार हो गई हैं.
यूजर ने लिखा- खुद को फेमस करने के लिए पेरेंट्स की कोई इज्जत नहीं की. ये वल्गर है. दूसरे ने कहा- कॉमेडी और आजादी के नाम पर सबको शर्मिंदा कर दिया.
स्वाति दिल्ली की रहने वाली हैं. वो कभी फ्रीलांस कंटेंट राइटर थीं. इसके बाद वो स्टैंडअप कॉमेडी भी करने लगीं. मार्केटिंग की नौकरी छोड़ कॉमेडी की फील्ड चुनी.