फोटो: इंस्टाग्राम
एक आर्टिस्ट के लिए उसकी आवाज अहम होती है. क्या हो जब आवाज खराब होने की वजह से काम छिनने लगे. ऐसा सुनील पाल के साथ हुआ है.
सुनील पाल का छलका दर्द
मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि 4-5 दिनों से वे गले के इंफेक्शन से परेशान हैं.
उन्हें बात करने में बहुत तकलीफ हो रही है. गला दुख रहा है. उन्होंने भगवान से प्रार्थना की कि किसी को भी गले की दिक्कत ना हो.
वे कहते हैं- जब गले का इंफेक्शन होता है तो बच्चन साहब जैसी आवाज वाला भी माइकल जैक्सन बन जाता है. जावेद अख्तर भी फरहान अख्तर हो जाता है.
सुनील ने बताया 4-5 दिन पहले उन्हें वॉइसओवर का काम आया था. उन्होंने डबिंग करने की कोशिश की लेकिन हो नहीं पा रहा था.
खराब गले की वजह से उनसे ये वॉइसओवर का काम छिन गया. गला बैठने की वजह से उनका कारोबार भी प्रभावित हो रहा है.
वीडियो में भी सुनील पाल की हालत खराब दिखी. वे बार-बार खांस रहे थे. उनके गले से मुश्किल से आवाज निकल पा रही थी.
फैंस ने सुनील पाल के जल्द ठीक होने की दुआ की है. उन्हें आराम करने की सलाह दी.
सुनील फेमस कई कॉमेडी शोज और फिल्मों में दिखे हैं. उनकी कॉमिक टाइमिंग फैंस को बेहद पसंद आती है.