'ये नंगे थे, नंगे ही मरेंगे', कपि‍ल शर्मा शो के नए प्रोमो को देखकर भड़का कॉमेड‍ियन,की रिक्वेस्ट

4 MAR 2024

Credit:Instagram

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा का नेटफ्लिक्स पर जल्द ही नया शो आने वाला है. हाल ही में इसका प्रोमो जारी किया गया. फैंस ये देख जहां खूब एक्साइटेड हुए, वहीं सुनील पाल को काफी बुरा लगा. 

कपिल को कहा बेचारा

कॉमेडियन सुनील पाल ने वीडियो शेयर कर कपिल के नए शो पर खूब गुस्सा उतारा और भला बुरा सुनाया है. उन्होंने कहा- अब बेचारे कपिल शर्मा को कौन बचाएगा.

सुनील ने कहा- द कपिल शर्मा शो नेटफ्लिक्स पर जल्द ही आ रहा है. उसका प्रोमो देख कर मैं काफी निराश हो गया हूं. कपिल हमारे कॉमेडी के सुपरस्टार हैं. 

वो किंग हैं कॉमेडी के और लोग उन्हें एक फैमिली एंटरटेनर के तौर पर बहुत चाहते हैं. लेकिन ये जो नया शो आ रहा है उसके प्रोमो में मैं गंदगी देख रहा हूं. 

सुनील आगे बोले- गंदे शब्दों का इस्तेमाल किया गया है. मुझे लगता है मेरी भाषा यहां हार जाएगी और वो मैं देख नहीं सकता. कपिल मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं. लेकिन आपको इसे रोकना होगा. 

आप एकलौते कॉमेडी के किंग हैं, लेकिन ये जो शुरुआत हुई है आपकी नेटफ्लिक्स पर, बहुत गंदे तरीके से हुई है. इसे प्रमोट भी बहुत गंदे तरह से किया जा रहा है. मुझे आपकी टीम से कोई उम्मीद नहीं आपसे है. 

कृष्णा भी बहुत गाली गलौज करते हैं. लेकिन आपसे हाथ जोड़कर निवेदन है मत करो. ये जो गंदे गंदे कीड़ मकौड़े तथाकथित गटर आतंकवादी ओटीटी ने पैदा किए हैं. उनकी औकात नहीं है. 

सुनील ने गुस्सा जताते हुए कहा- इन गंदी नाली के कीड़ों से आप दूर रहिए. इन्होंने पोर्न कोटा खोल रखा है, आप इनके चक्कर में मत पड़िए. दूर रहिए. ये नंगे थे नंगे हैं और नंगे मरेंगे. 

हालांकि सुनील को इस पोस्ट के लिए काफी खरी खोटी भी सुननी पड़ रही है. यूजर्स कह रहे हैं- आपको जलन हो रही है क्या?