3 साल से बुला रहा हूं, कहां थे? कपिल शर्मा ने सुनील ग्रोवर से पूछा, हुई नोकझोंक

29 FEB 2024

Credit: Aaj Tak

नेटफ्लिक्स के मंच पर कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर साथ दिखे, लेकिन दोनों के बीच जबरदस्त नोकझोंक भी देखने को मिली. 

कपिल-सुनील की नोकझोंक

कपिल ने बताया कि उन्होंने सुनील को कई बार बुलाया लेकिन वो आते नहीं. वहीं सुनील ने आते के साथ ही कॉमडियन की फिल्म का मजाक बना डाला. 

हालांकि ये सब मस्ती मजाक में हुआ, इस दौरान टीम की बाकी कास्ट- अर्चना पूरण सिंह, चंदन प्रभाकर, किकु शारदा, कृष्णा अभिषेक भी वहीं मौजूद थे. 

नेटफ्लिक्स पर कपिल शर्मा अपनी कॉमेडी गैंग के साथ द ग्रेट इंडियन कपिल शो स्ट्रीम होने वाला है. इस शो ने फैंस की एक्साइटमेंट का लेवल बढ़ा दिया है.

इस शो के लॉन्च इवेंट पर कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर अपने अपने अंदाज में मस्ती करते दिखे. दोनों ने एक दूसरे पर शब्दों के बाण चलाए. 

कपिल ने कहा- इनको मैं पहले भी कई बार बुला चुका हूं लेकिन आते नहीं. सुनील पाजी वेलकम, तीन साल से बुला रहा हूं, आप आ ही नहीं रहे थे. कहां थे आप?

कपिल बोले- वैसे तो मैं देखता रहता हूं आपको, अलग अलग फिल्मों में वेब सीरीज में. जवाब में सुनील ने कहा- मैं देखता रहता हूं आपको.

कपिल- कहां, आपने भी देखी मेरी फिल्म? सुनील बोले- नहीं मैंने भी नहीं देखी आपकी फिल्म. कॉमेडियन की इस बात पर कपिल चुप खड़े रह जाते हैं. 

कपिल और सुनील के झगड़े के तीन साल बाद दोनों पहली बार साथ एक मंच पर दिखाई दिए हैं. शो 30 मार्च से हर शनिवार रात 8 बजे स्ट्रीम किया जाएगा.