कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के सोशल मीडिया पोस्ट्स काफी मजेदार होते हैं. कभी वे रिक्शा चलाते हैं, तो कभी सड़क किनारे सब्जी-दूध बेचते हैं.
कॉमेडियन ने फैंस को अब अपना नया रूप दिखाया है. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे काला खट्टा बेच रहे हैं.
जी हां, करोड़ों कमाने वाला ये कॉमेडियन सड़क पर काला खट्टा (बर्फ का गोला) बना रहा है. हो गए ना आप भी हैरान?
सुनील ने इसे दोपहर का स्नैक बताया. वे काफी डेडिकेशन के साथ काला खट्टा बना रहे हैं. वहां मौजूद पब्लिक उन्हें गौर से देख रही है.
सुनील ग्रोवर का ऐसा अंदाज इससे पहले शायद ही कभी फैंस ने देखा होगा. कॉमेडियन के इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स आ रहे हैं.
एक ने लिखा- काला खट्टा है क्या भैया? दूसरे ने लिखा- हाय गर्मी. यूजर का कहना है- भैया एक नीला खट्टा प्लीज़, काला नमक, ज़्यादा😂😂❤️
लोग कमेंट्स में रिक्वेस्ट करते हुए लिख रहे हैं- ये काटा खट्टा मुझे भी दे देना. आज बहुत गर्मी है.
यूजर ने मजे लेते हुए लिखा- इसलिए बोल रहा था कपिल शर्मा शो मत छोड़ो. देखो क्या हाल बना लिया 😂😂😂😂😂😂.
कईयों ने सुनील ग्रोवर से 'द कपिल शर्मा शो' में लौटने को कहा. क्योंकि कृष्णा अभिषेक की भी शो में वापसी हो गई है.
वर्कफ्रंट पर सुनील को पिछले दिनों रिलीज हुई सीरीज 'यूनाइटेड कच्चे' में देखा गया था. उनकी अपकमिंग फिल्म जवान है.