द कपिल शर्मा शो में डॉक्टर मशहूर गुलाटी का रोल निभाकर घर-घर पॉपुलर हो चुके सुनील ग्रोवर को हाल ही में जवान मूवी में देखा गया.
सुनील टीवी-बॉलीवुड में एक्टिव होने के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी अपने वीडियो-फोटोज के जरिए फैंस को हंसाते रहते हैं.
नवरात्री के मौके पर कॉमेडियन को एक इवेंट में स्पॉट किया गया, जहां पहले वो अपने मस्त-मौला अंदाज से दर्शकों को एंटरटेन करते दिखे.
उन्होंने अपना फेमस डायलॉग भी बोला- इनको आता नहीं है. इनसे होता ही नहीं. इसके बाद वो कहते हैं- मुझे नहीं पता था कि ये लोग इस गाने की फरमाइश करेंगे. वरना मैं दाढ़ी की जगह साड़ी में आता.
इसके बाद सुनील ग्रोवर को इवेंट में ढोल बजाते हुए भी देखा गया. कॉमेडियन को गाना गाते और ढोल बजाते देखकर फैंस मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.
एक फैन ने लिखा- लगता है कि इन्हें काम मिलना बंद हो गया है. दूसरे ने लिखा- आप तो हीरो बन गए हैं फिर ढोल बजाने की क्या जरूरत आ पड़ी.
वहीं कई लोगों ने कमेंट करते हुए कहा कि डॉक्टर मशहूर गुलाटी जी जहां जाते हैं रंग जमा देते हैं.