26 April 2023 सोर्स- इंस्टाग्राम

चप्पल बनाने की फैक्ट्री में किया काम, बेची सब्जी, गरीबी में बीता 54 साल के कॉमेडियन का बचपन

गरीबी में बीता बचपन

54 साल के सुदेश लहरी का बचपन काफी मुश्किलों में बीता है. 

हाल ही में एक इंटरव्यू में सुदेश ने इस बात का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि बहुत कम उम्र में उनकी शादी हो गई थी. 

पर सुदेश शादी से पहले किस तरह अपना जीवन बिताते थे, वह काफी डिफिकल्ट था. 

सुदेश ने बताया कि मैं एक गरीब परिवार में पैदा हुआ था. जहां पढ़ाई करने का कोई चांस नहीं था.

"बचपन से ही मैंने कमाना शुरू कर दिया था. फैक्ट्री में काम करने से लेकर चाय बनाकर बेचने तक मैंने किया है."

"मेरे घर पर चाय नहीं बनती थी तो जब मैं चाय स्टॉल पर चाय बनाता था तो एक हाथ में 5-6 कप लेता था और दूसरे में केतली."

"फैक्ट्री तक मैं नंगे पैर जाता था. वहां सबको चाय बांटने के बाद मैं एक कॉर्नर में बैठता था और चाय पीता था."

"आराम से चाय पीकर, ग्लास धोकर, वहां से वापस आ जाता था. मैंने मिठाई, कुल्फी और सब्जी तक बेची है."

"यहां तक कि चप्पल बनाने वाली फैक्ट्री तक में काम किया है. मैं कभी स्कूल नहीं गया तो जब सब्जी बेचता था तो उसमें काफी एक्टिंग की जरूरत होती है. मैंने बस यहीं से एक्टिंग करनी सीखी है."