25 July 2025
Photo: Instagram @realsudeshlehri
प्यार, हंसी-मजाक और स्ट्रगल की कहानी बताने आ रहे हैं कॉमेडियन सुदेश लहरी. रियलिटी शो 'पति पत्नी और पंगा' पर ये पत्नी ममता के साथ नजर आने वाले हैं.
Photo: Instagram @realsudeshlehri
इस शो को लेकर सुदेश बेहद एक्साइटेड हैं. हों भी क्यों न, आखिर शादी के 4 दशक यानी 40 साल बाद वो पत्नी के साथ खुशियों के पल बिताने वाले हैं.
Photo: Instagram @realsudeshlehri
हाल ही में एक इंटरव्यू में सुदेश ने इस शो को लेकर कहा कि हम दोनों की साथ में जिंदगी काफी उतार-चढ़ाव से भरी रही है. बहुत कुछ झेला है.
Photo: Instagram @realsudeshlehri
डेटिंग एप्स और कम्पैटिबिलिटी के जमाने में हम दोनों की शादी कुछ ही घंटे में तय होकर कर दी गई थी. पर इतने सालों में मैं सिर्फ एक बात कहूंगा.
Photo: Instagram @realsudeshlehri
हम दोनों ने जो बॉन्ड बनाया वो हमेशा के लिए बनाया है. ममता मेरे साथ हर मुश्किल में खड़ी रहीं. जब मेरे पास कुछ नहीं था, तब भी उन्होंने मेरा साथ दिया.
Photo: Instagram @realsudeshlehri
वो मेरी ताकत, सपोर्ट और शांति हैं. मैं कहता भी हूं कि अगले जनम में भी मुझे इन्हीं का साथ चाहिए. स्क्रीन पर हम दोनों पहली बार साथ नजर आने वाले हैं.
Photo: Instagram @realsudeshlehri
इस शो में साथ आकर ऐसा लग रहा है कि हम दोनों दोबारा शादी कर रहे हैं. ममता का टीवी पर ये पहली बार है. वो स्पॉटलाइट डिजर्व करती हैं.
Photo: Instagram @realsudeshlehri