30 July 2025
PHOTO: Instagram @realsudeshlehri
सुदेश लहरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के मशहूर कॉमेडियन में से एक हैं. उन्होंने अपनी कॉमिक टाइमिंग और पंच लाइन्स से फैन्स के दिलों में खास जगह बना ली है.
PHOTO: Instagram @realsudeshlehri
आज भले ही उनके पास दौलत-शोहरत सब है, लेकिन उनका बचपन गरीबी में बीता है. यहां तक कि गरीबी की वजह से वो कभी स्कूल भी नहीं जा पाए.
PHOTO: Instagram @realsudeshlehri
अमन आहूजा के पाडकॉस्ट में उन्होंने कहा कि 'परिवार गरीब था. उनके पास स्कूल की फीस भरने के पैसे नहीं थे. इसलिए मैं अनपढ़ रह गया. मैं अंग्रेजी नहीं बोल सकता हूं.'
PHOTO: Instagram @realsudeshlehri
'पढ़ा-लिखा नहीं हूं. इसलिए लाफ्टर शेफ सीजन 1 के दौरान पैसों की बात समझ नहीं पाया, जिस वजह से मुझे नुकसान हो गया. मैंने उन्हें 15 हजार बताया, जबकि दिमाग में 50 चल रहा था.'
PHOTO: Instagram @realsudeshlehri
'इस घटना के बाद मैंने मैनेजर रखा.' गरीबी को यादकर वो इमोशनल हो गए. उन्होंने कहा कि 'एक समय था जब मेरा परिवार 100 रुपये में दिवाली मना लेता था.'
PHOTO: Instagram @realsudeshlehri
'पढ़ा-लिखा नहीं था इसलिए एक्टिंग में करियर बनाया, क्योंकि लाइन्स जल्दी याद कर लेता था. मेरी शादी 17 साल की उम्र में हो गई थी. उस समय पैसा और संसाधन दोनों कम थे.'
PHOTO: Instagram @realsudeshlehri
'बच्चे होने के बाद हमें समझ नहीं आ रहा था कि क्या करना है. इसलिए मैंने एक्टिंग को चुना. आज मुंबई में मेरे पास पांच घर, महंगी गाड़ियां हैं. ब्रांडेड कपड़े पहनता हूं.'
PHOTO: Instagram @realsudeshlehri
सुदेश लहरी कहते हैं कि 'मेरा मानना है कि पैसों को खर्च करना चाहिए. उन्हें बैंक में रखने का कोई मतलब नहीं है. अगर पैसे हैं, तो अपनी जिंदगी जिओ.'
PHOTO: Instagram @colorstv