फेमस होने से पहले जीवनयापन करने के लिए उन्होंने कई अजीबोगरीब काम किए हैं.
सुदेश ने बताया, 'उस समय बहुत गरीबी के हालात थे. छोटी दुकानों और कारखानों में काम किया.'
'कई दफा चाय की प्याली चुरा लेता था, क्योंकि पता था घर में गरीबी के कारण चाय तक पीने को नहीं मिलेगी.'
'मुझे मेरे संघर्षों से बहुत कुछ सीखने को मिला है. एक्टिंग स्किल्स भी इन्हीं दिनों की देन है.'
सुदेश को लगता है जो हुआ अच्छा हुआ. 'मैंने एक्टिंग का कोई कोर्स नहीं किया है और न ही करूंगा'
'क्योंकि उस समय मैं जो कुल्फी या सब्जी बेचता था, मैं वैसे ही एक्ट करता था. वो मेरे लिए एक्टिंग क्लास की तरह ही था.'
सुदेश ने 2007 में रियलिटी शो ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ से अपने करियर की शुरुआत की थी.