सेलेब्स पर कमेंट-कॉमेडी में हदें पार... जानें- क्यों कानूनी पचड़े में फंसे समय रैना

6 FEB

Credit: Instagram

स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना का कंट्रोवर्सी से पुराना नाता है. वो अपनी डार्क कॉमेडी के लिए मशहूर हैं. उनका शो इंडियाज गॉट लेटेंट नए विवाद की वजह से चर्चा में है.

समय के शो पर विवाद

शो की कंटेस्टेंट जेसी नबाम कानूनी पचड़े में फंस गई हैं. उन्होंने कहा था कि अरुणाचल प्रदेश के लोग डॉग का मीट खाते हैं. कई अपने पेट्स को भी खा लेते हैं.

विवादित बयान देने पर जेसी के खिलाफ FIR दर्ज हुई है. उनके खिलाफ तुरंत एक्शन लेने की मांग है. लेकिन ये समय के शो से जुड़ा पहला विवाद नहीं है.

समय की रोस्टिंग और डार्क कॉमेडी की वजह से उनके ही कई दोस्त नाराज हुए हैं. कुशा कपिला भी शो में गई थीं. उनका एक्सपीरियंस बुरा रहा.

समय ने कुशा की शादी, तलाक पर कमेंट किया था. इन जोक्स से एक्ट्रेस बेहद अपसेट हुई थीं. तबसे उनकी दोस्ती में दरार पड़ गई है.

उर्फी जावेद शो इंडियाज गॉट लेटेंट में बतौर गेस्ट गई थीं. कंटेस्टेंट ने उनके खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की, नाराज होकर उर्फी ने वॉकआउट कर लिया था.

समय ने शो में दीपिका पादुकोण के डिप्रेशन पर कमेंट किया था. कहा था- दीपिका मां बनी हैं. अब उन्हें समझ आएगा कि डिप्रेशन असल में कैसा होता है.

शो की कंटेस्टेंट प्रियंका हलदर ने ऑन कैमरा अपनी ड्रेस पर फ्रंट से कैंची चलवाई और इसे कटआउट स्टाइल दिया. इस एक्ट को लोगों ने वल्गर बताया था.

समय के शो और उनकी कॉमेडी पर भले ही कंट्रोवर्सी हो, लेकिन इसमें दो राय नहीं उन्हें स्टारडम दिलाने वाला ये ही शो है. आज वो इंडिया के टॉप कॉमेडियन में गिने जा रहे हैं.

समय का करियर 2017 में शुरू हुआ था. कई स्टैंडअप शोज किए. फिर Comicstaan 2 जॉइन किया. कोरोना के वक्त लगे लॉकडाउन में वो यूट्यूबर बने.

यूट्यूब पर शतरंज टूर्नामेंट ऑर्गनाइज कराने लगे. फिर आया साल 2024, समय अनफिल्टर्ड कॉमेडी शो लाए इंडियाज गॉट लेटेंट. इस शो ने उन्हें स्टारडम दिलाया. वो यूथ के बीच काफी फेमस हैं.