'शादी के बाद बेघर हुए पिता, कारखाने की जल गईं मशीनें', एक्टर ने झेली तंगी, बोला- 1 कमरे में...

8 Feb 2025

Credit: Instagram

कॉमेडियन और एक्टर राजीव ठाकुर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं. उन्हें कपिल शर्मा शो से घर-घर में पहचान मिली है. 

कॉमेडियन का छलका दर्द

राजीव ने अर्चना पूरन सिंह के व्लॉग में अपने बचपन के दिनों पर बात की, जब वो आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे.

Fill in some text

राजीव बोले- बचपन बहुत गरीबी में निकाला. आपने 70s में जो फिल्में देखी होंगी, असल में वो मेरी जिंदगी थी. शादी के बाद मेरे पिता को घर से बाहर निकाल दिया गया था. 

'उनकी अरेंज मैरिज हुई थी, तब भी उन्हें बेघर कर दिया गया था. हम अचानक एक कमरे में शिफ्ट हो गए थे. वही एक कमरा हमारा बेडरूम, बाथरूम और ड्राइंग रूम था. '

राजीव ने आगे कहा- मेरे जन्म के बाद मेरे पिता का स्ट्रगल शुरू हुआ. जब मैं पैदा हुआ था, तब लगातार 7 दिन तक बारिश हुई थी. हमारा धागे का कारखाना था. सारी मशीनें जल गई थीं. 

'उस टाइम मैं बहुत उदास रहता था. लेकिन अब नहीं. अब मैं उसे एक जोक की तरह लेता हूं. जरा सोचिए तब 7 दिन तक लगातार बारिश हुई थी.' 

'मेरी दो बहनें हैं और सारी बालांए मैंने ले लीं. भगवान ने पैदा ऐसा किया है कि जहां भी जाएगा, कुछ तो धमाका करेगा. '

'मेरे पिता मुझे बेल्ट से पीटते थे. मैंने बहुत मार खाई है बचपन में. इसपर अर्चना पूरन सिंह ने कहा- मेरी भी खूब पिटाई हुई है बचपन में.'

राजी ठाकुर की बात करें तो वो कॉमेडी शो के अलावा कई फिल्मों में भी दिखाई दे चुके हैं, जिसमें 'सेकंड हैंड हसबैंड', 'दिल विल प्यार व्यार' शामिल हैं.