स्टैंडअप कॉमेडियन के घर आई नन्ही परी, रिवील किया नाम, दिखाई झलक

21 June 2025

Credit: @iamparitoshtripathi

डांस रियलिटी शो में बतौर अपनी पहचान बनाने वाले परितोष त्रिपाठी उर्फ मामाजी हाल ही में प्यारी सी बेटी के पापा बने हैं.

परितोष की बेटी को मिला नाम

शादी के करीब 2 साल बाद परितोष ने पत्नी मीनाक्षी संग अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. अब कपल ने बेटी का नामकरण किया है.

परितोष ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर नामकरण प्रोग्राम की तस्वीरें शेयर की हैं. फोटो में दोनों कपल काफी खुश नजर आ रहे हैं.

परितोष और मीनाक्षी ने अपनी लाडली बेटी का नाम मीशा त्रिपाठी रखा है. फोटो में देखा जा सकता है कि कपल बेटी को गोद में लेकर पूजा कर रहा है.

इन फोटोज की सबसे खास बात ये है कि कपल ने नामकरण सेरेमनी में बेटी के साथ ही ट्विनिंग भी की है. सोशल मीडिया पर फैंस इन फोटोस को काफी पसंद कर रहे है.

परितोष ने अपनी बेटी की फोटो शेयर करते हुए लिखा- आज मेरी बच्ची 29 दिन की हो गई और हमने इसका नाम मीशा रखा है.

परितोष त्रिपाठी और मीनाक्षी की बेटी का जन्म 23 मई को हुआ था. दोनों ने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.

बता दें कि परितोष त्रिपाठी ने दिसंबर 2024 को पत्नी मीनाक्षी की प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था. तब कॉमेडियन ने ये इच्छा जताई थी कि वो बेटी के पिता बनना चाहते हैं.

परितोष त्रिपाठी कॉमेडियन होने के साथ ही एक्टर और टीवी होस्ट भी हैं. उन्हें सुपर डांसर चैप्टर 4 में बतौर होस्ट देखा गया था. जहां से उन्हें मामा नाम मिला था.