कुणाल कामरा को मिला बिग बॉस का ऑफर, किया रिजेक्ट, कॉमेडियन बोले- मेंटल हॉस्पिटल...

9 अप्रैल 2025

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

कॉमेडियन कुणाल कामरा इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. कॉमेडियन को अपने स्टैंडअप शो में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर जोक मारने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा.

कुणाल कामरा को मिला ऑफर 

इसके बाद मुंबई के हैबिटेट में शिवसेना से जुड़े कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की. यहीं कुणाल ने अपने शो को रिकॉर्ड किया था. तोड़फोड़ और विवाद के चलते हैबिटेट को हमेशा के लिए बंद भी कर दिया गया.

अब कुणाल कामरा ने बताया है कि उन्हें सलमान खान के फेमस और विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस' के अगले सीजन का ऑफर मिला है.

कुणाल कामरा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है, जिसमें उनकी बात किसी कास्टिंग डायरेक्टर से हो रही है. शख्स उन्हें बिग बॉस के अगले सीजन में नजर आने के लिए अप्रोच कर रहा है.

कास्टिंग डायरेक्टर ने मैसेज में लिखा है, 'मैं बिग बॉस के इस सीजन की कास्टिंग देख रहा हूं और आपका नाम एक दिलचस्प इंसान के रूप में सामने आया है.'

'मैं समझता हूं कि ये आपके रडार पर नहीं होगा. लेकिन ये आपकी रियल वाइब दिखाने और बड़ी ऑडियंस तक पहुंचने के लिए जबरदस्त प्लेटफॉर्म है. आप क्या सोचते हो? हमें बात करनी चाहिए?' 

इसके जवाब में कुणाल कामरा ने कास्टिंग डायरेक्टर से कहा, 'इससे अच्छा तो मैं खुद को मेंटल हॉस्पिटल में दाखिल करवा लूं.' कुणाल की ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. 

हाल ही में कुणाल कामरा ने इल्जाम लगाया था कि बुक माय शो की वेबसाइट से उनके शो हटा दिए गए हैं. इसके पीछे पॉलिटिकल प्रेशर होने का आरोप उन्होंने लगाया था. वेबसाइट ने अपनी सफाई में कहा था कि ऐसा नहीं है.