22 APR
Credit: Instagram
कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से फैंस को एंटरटेन करते हैं. इन दिनों वो पत्नी कश्मीरा संग लाफ्टर शेफ 2 में नजर आ रहे हैं.
कपल के दो जुड़वां बेटे हैं. बहुत जल्द वे 8 साल के हो जाएंगे. कृष्णा ने इंस्टा पर बेटों संग अपनी शानदार तस्वीरें पोस्ट की हैं.
कृष्णा अभिषेक फोटोज में चार्ली चैपलिन बने हैं. उनका लुक देख एक बार को आप भी उन्हें पहचानने में गच्चा खा जाएंगे.
चार्ली चैपलिन की तरह कृष्णा ने हूबहू लुक लिया हुआ है. तस्वीरों में उनके दोनों राजकुमार भी दिखे, उनका अंदाज काफी क्यूट दिखा.
तस्वीरें शेयर करते हुए कॉमेडियन ने लिखा- कुछ दिनों पहले मूवी चार्ली चैपलिन देखते हुए ये आइडिया क्रैक हआ.
मेरे बेटे अब 8 साल के हो जाएंगे. इसलिए ये शूट करने का परफेक्ट टाइम था. हमेशा से मैं हमारे लिए स्पेशल मोमेंट चाहता था.
मैं जो कैप्चर करना चाहता था वो किया. उम्मीद है कश्मीरा को ये सरप्राइज पसंद आए. इन खूबसूरत तस्वीरों के लिए शुक्रिया.
फैंस ने कृष्णा के बेटों को क्यूट और हैंडसम बताया है. चार्ली चैपलिन की दुनिया को रीक्रिएट करने के लिए उनकी तारीफ हुई है.