29 APR 2025
Credit: Instagram
करोड़ों के मालिक और पॉपुलर कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक के क्या दिन आ गए हैं, वो पकौड़े बेच रहे हैं.
हालांकि असल में ऐसा नहीं हुआ है. कीकू शारदा ने एक फनी वीडियो शेयर किया है जहां कृष्णा पकौड़े बेचते दिखे.
कृष्णा वीडियो में भोजपुरी गाना गाते हुए पकौड़े तल रहे हैं. उन्होंने शर्ट के साथ गले में गमछा लपेटा हुआ है.
कस्टमर बने कीकू पहले तो उनके गाने पर वाह-वाह करते हैं, फिर कहते हैं- कबसे कर रहे हो ये?
कृष्णा को लगता है वो उनसे उनके काम के बारे में पूछ रहे हैं. तो जवाब देते हुए वो कहते हैं- 60 साल पहले जब हमारे बाबूजी बंबई आए थे...
इतना सुनते ही कीकू भड़क जाते हैं और फटकारते हुए कहते हैं- वो नहीं, ये कबसे कर रहे हो, एक वड़ा नहीं बनाया जा रहा तुमसे...
कृष्णा और कीकू का ये मजेदार कॉमेडी वीडियो हर किसी को पसंद आ रहा है. फैंस कमेंट सेक्शन में खूब लाफिंग इमोजी देते दिख रहे हैं.