6 Mar 2024
Credit: Instagram
कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक जल्द ही कपिल शर्मा के साथ नेटफ्लिक्स पर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में नजर आएंगे.
‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ स्ट्रीम होने से पहले कृष्णा ने भारती सिंह के पॉडकास्ट में अपने करियर को लेकर ढेर सारी बातें शेयर कीं.
उन्होंने कहा- मुझे कॉमेडी या फिर थिएटर को कोई एक्सपीरियंस नहीं था. लोग मुझे गोविंदा का भांजा या कश्मीरा शाह के पति के तौर पर जानते थे. मैंने टीवी पर सिर्फ ‘नच बलिए’ शो किया था, जिसके बाद मैं पॉपुलर हो गया था.
'मैंने पैसों के लिए 2007 में ‘कॉमेडी सर्कस’ शो जॉइन किया था. मैं इससे बहुत खुश था. वे मुझे हर एपिसोड के लिए 1.5 लाख रुपये दे रहे थे.'
'मैं एक दिन में दो एपिसोड शूट करता था, जिससे मुझे एक दिन के 3 लाख रुपये मिल रहे थे.'
आगे मामा गोविंदा का जिक्र करते हुए कृष्णा ने कहा- लोगों को ऐसा लगता होगा कि ये गोविंदा का भांजा है, तो इसके लिए मुंबई में सब आसान रहा होगा. पर ऐसा नहीं है. मैंने बहुत स्ट्रगल देखा है. वो अलग बात है कि मेरे मामा ने हमको बहुत मदद किया.
'गोविंदा जी मेरे पिता की तरह हैं. मेरे लिये तो वो मेरे जिगर का टुकड़ा हैं. मेरे को काटो तो आधा खून उनका ही है.'
कृष्णा ने कहा- मेकर्स से मुझे खूब इज्जत मिलती थी, क्योंकि मैं गोविंदा का भांजा था. मैंने ये सोच कर खुश था कि मुझे एक दिन के 3 लाख रुपये मिलेंगे.
कृष्णा ने कहा कि 'मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि गोविंदा मेरे मामा हैं. उन्होंने मुझे और मेरी फैमिली को बहुत सपोर्ट किया है. सच कहूं, तो मेरी रगो में आधा खून उनका दौड़ रहा है.'
कृष्णा ने ये भी कहा कि पैसों के लिए उन्होंने टीवी से पहले भोजपुरी फिल्मों में बहुत काम किया है. 'मुझे एक फिल्म के लिए 3 लाख रुपये मिलते थे, जिसके लिये मैं 30 दिन तक दिन रात काम करता था.'
'भोजपुरी के अलावा मैंने कई हिंदी फिल्मों में भी काम किया, लेकिन पहचान मुझे टीवी पर मिली. ‘कॉमेडी सर्कस’ में मेरी और सुदेश लहरी की जोड़ी काफी पॉपुलर हुई थी. हमने साथ में सीजन 4 जीता भी.'
इस इंटरव्यू में कृष्णा ने ये भी बताया कि अप्रैल में उनकी बहन आरती की शादी है, जिसे लेकर वो बेहद एक्साइटेड हैं.