6 May 2024
Credit: Social Media
karan johar
रियलिटी शोज में आज कल कई स्टार्स को कॉमेडी के नाम पर रोस्ट किया जाता है. लेकिन रोस्टिंग के दौरान कई बार कॉमेडियन अपनी हदें पार कर देते हैं.
हाल ही में एक पॉपुलर रियलिटी शो में बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर करण जौहर को उनकी गैरमौजूदगी में रोस्ट किया गया.
जिस शो में करण जौहर का मजाक उड़ाया गया वो कोई छोटा शो नहीं, बल्कि सोनी टीवी का मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो 'मैडनेस मचाएंगे इंडिया को हंसाएंगे' है.
इस कॉमेडी शो का फॉर्मेट ही एक दूसरे को रोस्ट करना है. लेकिन नए प्रोमो में फिल्ममेकर करण जौहर का मजाक उड़ाना कॉमेडियन पर भारी पड़ गया.
कॉमेडियन केतन सिंह ने शो में करण जौहर का गेटअप लेकर उनकी नकल उतारी. शो में करण जौहर के डांस का भी मजाक उड़ाया गया.
करण के शो 'कॉफी विद करण' को 'टॉफी विद चूरण' का नाम दिया गया. स्टार किड्स को लॉन्च करने पर करण की खिल्ली उड़ाई गई. करण जौहर की रोस्टिंग पर सभी लोग खिलखिलाकर हंसते दिखे, जिससे फिल्ममेकर को दुख पहुंचा है.
रियलिटी शो में अपना इस तरह मजाक उड़ता देखकर करण जौहर काफी गुस्से में हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके अपनी नाराजगी जाहिर की.
करण ने अपनी पोस्ट में लिखा- मैं बैठा हुआ था और अपनी मां के साथ टीवी देख रहा था. मैंने एक रिएलिटी कॉमेडी शो का प्रोमो देखा, जो कि रिस्पेक्टेबल चैनल पर आता है.
एक कॉमिक आर्टिस्ट मेरी बुरी तरह मिमिक्री कर रहा है. मैं ऐसा ट्रोल्स से उम्मीद कर सकता हूं या फिर उन लोगों से जो अपना चेहरा छुपा कर, नाम छुपा कर कुछ भी कहते हैं.
लेकिन जब वो लोग जो अपनी ही इंडस्ट्री से हैं, आपका मजाक उड़ाते हैं. वो ऐसे इंसान का जो लगभग 25 साल से ऊपर से इस इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. वो आपका हावभाव दर्शाता है.
ये दिखाता है कि कैसे वक्त में जी रहे हैं हम. अब ये मुझे गुस्सा नहीं दिलाता है, बल्कि ये मुझे दुख देता है.
करण जौहर की नाराजगी के बाद कॉमेडियन केतन सिंह ने अब माफी मांग ली है. Times Now संग बातचीत में उन्होंने कहा- मैं करण जौहर सर से माफी मांगता हूं.
मैंने उनकी नकल इसलिए उतारी, क्योंकि कॉफी शो में मैं उन्हें बहुत ज्यादा देखता हूं. मैं उनके काम का फैन हूं. मैंने उनकी लेटेस्ट फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 5-6 बार देखी है. मैं उनके काम और शो का बड़ा फैन हूं.
अगर मेरे एक्शन से उन्हें दुख पहुंचा है, तो मैं उनसे माफी मांगना चाहूंगा. मेरा इरादा उन्हें दुख पहुंचाना नहीं था. मैं बस ऑडियंस को एंटरटेन करना चाहता था. लेकिन अगर मैंने कुछ ज्यादा कर दिया, तो मैं उन्हें सॉरी कहता हूं.