फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
कपिल शर्मा एक्टर, सिंगर, कॉमेडियन तो पहले से थे. अब वो व्लॉगर भी बन गए हैं. आखिर क्या वजह रही कि सुपर बिजी कपिल शर्मा को यूट्यूब पर व्लॉगिंग करनी पड़ी?
व्लॉगर बने कपिल शर्मा
इसका जवाब कॉमेडियन ने अपने पहले ही व्लॉग में दे डाला. कपिल ने मजाक में कहा- मैंने व्लॉग बनाना इसलिए शुरू किया है क्योंकि खर्चे पूरे नहीं हो रहे हैं.
करोड़ों कमाने वाले कपिल शर्मा की बात लोगों को हजम नहीं हो रही. लेकिन कोई नहीं, कपिल को यूट्यूब पर देख फैंस को खुशी ही हुई है.
अब लोगों को कपिल का डेली रुटीन, उनकी फैमिली लाइफ, पर्सनल सीक्रेट्स जैसी चीजें और करीब से पता चलेंगी. कपिल को पर्सनली जानने का फैंस को मौका मिलेगा.
कपिल ने पहले व्लॉग में लोगों को दिखाया है वो कैसे अपना दिन शुरू करते हैं. जिम रूटीन से लेकर फिल्म सिटी तक जाने की जर्नी दिखाई है.
जिम जाते हुए कपिल ने खूब कॉमेडी की. अपने वर्कआउट की झलक लोगों को दिखाई. इसके बाद वो द कपिल शर्मा शो के सेट पर गए.
शो में विक्की कौशल और सारा अली खान गेस्ट हैं. उनके सेट पर पहुंचने से पहले कपिल फैंस को बताते हैं बैकस्टेज कैसे चीजें होती हैं. सेट का छोटा सा टूर वो देते हैं.
ग्रीन रूम में जाकर कपिल शो के डायरेक्टर से पूछते हैं क्यों वो उन लोगों से इतना काम कराते हैं? जवाब में उन्होंने कहा- हमें इतना काम करना पड़ता है क्योंकि हमारे सिर पर लोन है.
वो कॉमेडी नाइट्स विद कपिल का पुराना सेट लोगों को दिखाते हैं. बिग बॉस के सेट की झलक देते हैं. शोज के सेट से भी लोगों को रूबरू कराते हैं.
कपिल का पहला व्लॉग लोगों को काफी पसंद आया है. फैंस कॉमेडियन के दूसरे व्लॉग के इंतजार में हैं.