8 May 2024
Credit: Social Media
कपिल शर्मा के शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में इस बार 'हीरामंडी' की महारानियां अपने खास अंदाज से शो में रंग जमाने वाली हैं.
एपिसोड का प्रोमो वीडियो भी सामने आ चुका है. कपिल के शो में हीरामंडी की हसीनाओं को एक साथ देखकर फैंस खुशी से गदगद हो गए हैं.
कपिल शर्मा भी इन हसीनाओं की पूरी मेहमान नवाजी करते दिखे. सोनाक्षी, मनीषा कोइराला, ऋचा चड्ढा के लिए कपिल पानी पूरी वाले तक बन गए.
कॉमेडियन ने मंच पर ही पानी पूरी का ठेला लगा लिया. लेकिन फिर ऐसा क्या हो गया कि कपिल ने सोनाक्षी को पानी पूरी खिलाने से मना कर दिया?
चलिए बता देते हैं. दरअसल, सोनाक्षी मजाकिया अंदाज में कपिल से कहती हैं- भइया जल्दी से हम सबके लिए पानी पूरी बना दो. लेकिन भइया सुनकर कपिल चिढ़ जाते हैं.
कपिल फिर सोनाक्षी से कहते हैं- पानी पूरी खत्म है जी. सोनाक्षी कहती हैं ये क्या तरीका है? तब कपिल कहते हैं- जो भइया बोलती हैं उनके लिए खत्म है पानी पूरी.
शो में मनीषा कोइराला और सोनाक्षी ने हीरामंडी में काम करने के अपने एक्सपीरियंस को भी साझा किया. एक्ट्रेस ने बताया कि संजय लीला भंसाली की फिल्म में काम करने पर हर सीन से पहले नर्वसनेस फील होती है.
वहीं ऋचा चड्ढा ने बताया कि उन्होंने फिल्म में एक सीन के लिए 99 रिटेक्स लिए थे, जिसे सुनकर सोनाक्षी शॉक्ड रह गईं. उनका मुंह हैरानी से खुला का खुला रह गया. एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने 12 से ज्यादा रिटेक्स नहीं लिए हैं.
शो में कपिल ने बातों ही बातों में सोनाक्षी से उनकी शादी पर भी सवाल कर लिया. कपिल ने सोनाक्षी से पूछा- आलिया ने शादी कर ली, कियारा ने की...आप कब करोगी?
कपिल के सवाल पर सोनाक्षी बोलीं-जले पर नमक मत छिड़कों. सोनाक्षी फिर अर्चना पूरन सिंह को देखकर बोलीं- कपिल को पता है कि मुझे कितनी जोर से शादी करनी है.
सोनाक्षी का मजेदार जवाब सुनकर सभी की हंसी छूट पड़ती है. शो का प्रोमा काफी धमाकेदार है. तो अब आप सोच सकते हैं कि एपिसोड कितना धांसू होने वाला है.