3 FEB 2023
Credit: iNSTAGRAM
कपिल शर्मा आज भले ही कितने भी कामयाब हों, लेकिन एक वक्त था, जब वह गुजारा करने के लिए छोटे-मोटे काम किया करते थे.
वो गुरप्रीत सिंह घुग्गी के पंजाबी गानों में बैकग्राउंड में डांस करते भी दिखे हैं. उनका एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में कपिल शर्मा का लुक ऐसा है कि वो पहचान में ही नहीं आ रहे हैं. वो भीड़ डफली बजाते दिख रहे हैं.
धोती और साफा पहने कपिल एक गरीब मजदूर का लुक लिए हुए हैं. फैंस उन्हें देख हैरान हो रहे हैं.
उनका ये अंदाज देख यूजर्स ने उनके स्ट्रगल के दिनों को याद किया और उनके हार्ड वर्क को प्रेज करते नजर आए.
एक ने लिखा- वक्त कैसे बदल जाता है. कपिल शर्मा की पूरी जर्नी देखी है, मेहनत और टैलेंट से आदमी सक्सेस पा ही लेता है.
वहीं कुछ ने मजे लेते हुए कहा- ऐसे करते करते करोड़ों कमा लिए भाई ने. गजब है कप्पू शर्मा भी. ये तो कॉमेडी के शाहरुख हैं.
कपिल ने अपनी स्ट्रगल जर्नी के बारे में बात करते हुए बताया था कि वो कॉलेज के दिनों से ही पॉकेट मनी कमाने के लिए काम किया करते थे.
उन्होंने पीसीओ बूथ में काम किया और जगराते में गाना भी गाया है. इसके बाद वो मुंबई आए और लाफ्टर चैलेंज में हिस्सा लिया. फिर तो उनकी किस्मत का सिक्का चमक पड़ा.