14 APRIL'24
Credit: Instagram
कपिल शर्मा अपने शो पर अक्सर ही सेलेब्रिटी गेस्ट की खिंचाई करते दिखते हैं. इस बार उनके निशाने पर परिणीति चोपड़ा आईं.
परिणीति ने आम आदमी पार्टी लीडर राघव चड्ढा से पिछले साल ही लव मैरिज की है. वहीं पंजाब में उन्हीं की पार्टी सत्ता में है.
ऐसे में कपिल भला कैसे मौके से चूक सकते हैं. चमकीला फिल्म की प्रमोशन के लिए शो पर आईं परिणीति को कॉमेडियन ने घेर लिया.
कपिल उनसे फ्लर्ट करते दिखे. वो बोले- एक बात बताओ, ये राघव जी राजनीति राजनीति करते परिणीति परिणीति कबसे करने लगे.
जवाब में परिणीति ने कहा- वो देख रहे थे कि इतने सालों से शो पर फ्लर्टिंग चल रही है तो रोक दिया.
फिर कपिल ने कहा- इसकी कोई गारंटी नहीं है. उन्होंने हालांकि साबित कर दिया कि उनकी राजनीति के साथ-साथ परिणीति पर भी पकड़ अच्छी है.
इसके बाद कपिल ने कहा कि आपको जब फिल्म की स्क्रिप्ट मिली तो इम्तियाज ने लिखा कि भई सब्सिडी का भी देख लेना. बिल पास करा देना.
परिणीति ने बताया कि चमकीला उन्होंने शादी से पहले ही शूट कर ली थी तो ऐसा कुछ नहीं हुआ था.
इसपर भी कपिल चुप नहीं रहते और कहते हैं- ठीक है हमारी और भी कई सारी पंजाबी फिल्में आ रही हैं देखते हैं कितना काम आते हो.