8 July 2025
Credit: Kapil Sharma Instagram
कपिल शर्मा एक्टर-कॉमेडियन से बिजनेसमैन बन चुके हैं. उन्होंने कनाडा में अपना कैप्स कैफे खोला है. कपिल के कैफे को जनता और सेलेब्स दोनों का प्यार मिल रहा है.
Credit: Kapil Sharma Instagram
कनाडा स्थित कपिल का कैफे अंदर से बेहद आलीशान है. लोग ना सिर्फ कैफे में खाने-पीने आ रहे हैं, बल्कि इसकी खूबसूरती भी सबको दीवाना बना रही है.
Credit: Kap’s Cafe Instagram
कैफे की वॉल्स को पिकं टच दिया गया है. ये कलर आंखों को सुकून देता है. अगर आप यहां घटों भी बैठें, तो पिंक कलर की दीवारें आपको बोरियत महसूस नहीं कराएंगी.
Credit: Kap’s Cafe Instagram
कपिल के कैफे में बैठने के लिए आरामदायक सोफे और चेयर्स हैं. अंदर बड़े-बड़े और खूबसूरत झूमर भी लगे हुए हैं, जिन्हें निहारते हुए आपका दिल नहीं थकेगा.
Credit: Kap’s Cafe Instagram
कैफ को एक कम्फर्टेबल और स्टाइलिश लुक दिया गया है, ताकि बार-बार यहां लोग हैंगआउट करने आ सकें. खाने के लिए देसी आइटम्स हैं, जिन्हें देखने भर से ही आपके मुंह में पानी आ सकता है.
Credit: Kap’s Cafe Instagram
राहुल पुंज नाम के एक इन्फ्लुएंसर ने सोशल मीडिया पर कैफे का एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो में कपिल के कैफे के मेन्यू की झलक भी दिखती है.
Credit: Kap’s Cafe Instagram
मेन्यू में ब्रेकफास्ट में पैनकेक, योगर्ट बोल, फोकेशिया सैंडविच, वॉफल्स, एवोकाडो टोस्ट और फ्रेंच टोस्ट जैसी तमाम चीजें मौजूद थीं. मेन्यू के हिसाब से कैफे में जितनी भी चीजें हैं, उनकी कीमत 750 रुपये से ऊपर है.
Credit: Kap’s Cafe Instagram
फिलहाल कॉमेडियन को उनके बिजनेस में सभी का सपोर्ट मिल रहा है. देखते हैं कि आने वाले समय में वो बिजनेस की दुनिया में क्या कमाल करते हैं.
Credit: Kap’s Cafe Instagram