48 की एक्ट्रेस को कॉमेडियन ने किया प्रपोज, फिर उड़ाया उम्र का मजाक, मिला ये जवाब

17 Mar 2024

फोटो- सोशल मीडिया

कॉमेडियन हर्ष गुजराल आजकल कॉमेडी शो 'मैडनेस मचाएंगे' से काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. आने वाले नए एपिसोड में अमीषा पटेल और उर्फी जावेद नजर आने वाली हैं.

अमीषा को मिला प्रपोजल

इस बार हर्ष ने अमीषा को मंच पर खुलेआम प्रपोज कर डाला. पहले तो उर्फी का मजाक उड़ाया. इसके बाद अमीषा पर वो आए. 

हर्ष कहते हैं कि घर पर हमारी इज्जत ही नहीं है. सब्जियों की ज्यादा होती है. इसपर अमीषा पूछती हैं कि सब्जियों की इज्जत है तो उल्लू के पट्ठे की इज्जत क्यों नहीं है?

इसपर हर्ष कहते हैं कि मैं मम्मी से पूछता हूं कि उल्लू के पट्ठे की इज्जत क्यों नहीं है तो जवाब में कहती हैं कि कोई उल्लू की पट्ठी आएगी वही करेगी. 

"'कहो न प्यार है' में ऋतिक लौटकर आ गया था, मैं लौटकर नहीं आऊंगा अमीषा." इसपर अमीषा कहती हैं कि मेरे लिए तो हर कोई लौटकर आता है.

हर्ष कहते हैं कि आप मेरे से प्यार का अनाउंस कर दो, कसम से 'गदर 3' और 'कहो न प्यार है 2' इकट्ठे अनाउंस कर दूंगा. 

अमीषा कहती हैं कि मैं मेरा दिल इतनी आसानी से नहीं देती हूं. हर्ष जवाब में कहते हैं कि जल्दी कर दो, आपकी बीती उम्र निकली जा रही है और मेरी भी.