40 की हुईं भारती सिंह, विश कर इमोशनल हुए कश्मीरा-कृष्णा, कहा- तुमने हमेशा संभाला...

3 JULY

Credit: Instagram

कॉमेडियन भारती सिंह आज अपना 40वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. उन्हें बर्थडे विश कर कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक इमोशनल हो गए.

भारती का बर्थडे

कश्मीरा ने भारती को गले लगाते हुए फोटो शेयर की और लिखा- ये उसके लिए जो अब तक मिले सबसे खूबसूरत इंसानों में से एक और सबसे संवेदनशील व्यक्ति है. 

मैं भारती को सिर्फ एक बेहतरीन कॉमेडियन के रूप में जानती थी, लेकिन लाफ्टर शो पर काम करते हुए मेरी मुलाकात एक बिल्कुल अलग भारती से हुई. 

एक गोल्डन दिल वाली महिला, जिसके शब्द आपको हमेशा हंसाएंगे, लेकिन उससे भी बढ़कर उसके दिल में सभी के लिए बहुत प्यार और भावनाएं हैं. 

कल जब मैं बहुत निराश थी, तब मुझे सहारा देने के लिए भारती तुम्हारा शुक्रिया और तुमने मुझे जो प्यार दिया, उसके लिए तुम्हारा शुक्रिया. तुम अपना जीवन पूरी तरह से जियो.

वहीं कृष्णा जो भारती को अपनी बहन की तरह मानते हैं, उन्होंने लिखा- जन्मदिन मुबारक हो मेरी प्यारी बहन भारती, हम तुमसे बहुत प्यार करते हैं. 

हमेशा गर्व से कहता हूं कि भारती मेरी बहन है. मैं आपके लिए शुभकामनाएं देता हूं, हमेशा ऐसे ही पागलपंती करती रहो, लोगों को खुश करो और खुश रहो. हमेशा स्वस्थ और समृद्ध रहो.

भारती ने कृष्णा की पोस्ट पर भाई लिखकर अपने इमोशन्स शो किए. वहीं कश्मीरा को हार्ट इमोजी से धन्यवाद दिया है.

भारती को विश करने में पति हर्ष भी पीछे नहीं रहे, उन्होंने वेडिंग प्रपोजल वाली पुरानी फोटो शेयर कर लिखा- मेरी अमेजिंग पत्नी को जन्मदिन मुबारक.

भारती फिलहाल कश्मीरा-कृष्णा के साथ लाफ्टर शेफ एंटरटेनमेंट अनलिमिटेड शो में नजर आ रही हैं. वो इसे होस्ट कर रही हैं.