31 JAN 2024
Credit: Instagram
जाने माने यूट्यूबर, एक्टर और कॉमेडियन भुवन बाम को लेकर पिछले दिनों खबर आई थी कि उन्होंने करोड़ों का घर खरीदा है.
कहा गया दिल्ली के पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश में भुवन ने एक आलीशान बंगला अपने नाम किया है. इस घर की कीमत 11 करोड़ बताई गई.
11 करोड़ की कीमत का घर खरीदने पर अब भुवन ने चुप्पी तोड़ी है. कॉमेडियन का कहना है उन्होंने घर तो खरीदा है लेकिन कीमत में कोई सच्चाई नहीं है.
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में भुवन ने कहा- अरे नहीं, गलत है. मैंने घर खरीदा है. नहीं मालूम कैसे ये खबर बाहर आई. पता नहीं न्यूज कैसे लीक हुई.
भुवन के मुताबिक, मैं काफी डर गया था क्योंकि इस बारे में मैंने अपने परिवार के लोगों को तक नहीं बताया था.
वो कहते हैं- घर की खबर सुनने के बाद उन्होंने मुझे कॉल किया. मैं अब उनके निशाने पर हूं. मुझे नहीं पता उन्हें क्या बताऊं.
घर खरीदने पर भुवन ने कहा- ये अच्छी फीलिंग है. लेकिन अब मटेरियलिस्टिक चीजें मुझे एक्साइट नहीं करती. घर ऐसी चीज है जो मैं हमेशा से चाहता था.
ऐसी फीलिंग है जिसे मैं बयां नहीं कर सकता. ये ऐसी चीज है जिसमें अगले डेढ़ साल तक जीना चाहता हूं. इसे बनाना चाहता हूं. जितना प्राइवेट हो सके रखना चाहता हूं.
वर्कफ्रंट पर भुवन यूट्यूब चैनल BB Ki Vines चलाते हैं. वो कई म्यूजिक वीडियोज और वेब सीरीज में काम कर चुके हैं.