फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
कॉमेडियन भारती सिंह अक्सर ही फैन्स के साथ अपना फनी वीडियो शेयर करती हैं.
भारती का वायरल वीडियो
इस बार इनका जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें यह अब्दू रोजिक संग नजर आ रही हैं.
दरअसल, भारती एक शो 'एंटरटेनमेंट की रात हाउसफुल' में टास्क करके स्टूडियो से बाहर आईं. वह पूरी तरह से पानी में भीगी हुई थीं.
नंगे पैर जैसे ही उन्होंने तेज धूप में तपते फ्लोर पर रखे, उनके पैर जल गए. वहीं, इस वीडियो में यह भी देखा गया कि उन्होंने बालों में तौलिया बांधा हुआ था.
पैपराजी से बात करते हुए भारती ने कहा कि कोई मेरी चप्पल तो ला दो. तुम लोगों को गीली औरत की फोटो निकालते हुए शर्म नहीं आ रही.
हालांकि, भारती, पैपराजी को यह बात मजाक में कहती हैं, क्योंकि वह शो में एक टास्क करके जो बाहर निकली होती हैं.
इतनी देर में अब्दू स्टूडियो से बाहर आते हैं और भारती उनके साथ पोज देती हैं.
वैनिटी वैन में जब जा रही होती हैं तो कहती हैं कि बाहर बहुत गर्मी है, अंदर एसी है. आराम करूंगी.
भारती का यह फनी वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. हर कोई उन्हें कह रहा है कि अगर कॉमेडी सीखनी हो तो इनसे सीखी जाए.