24 Apr 2025
Credit: Bharti Singh
कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया, दोनों ही सिर्फ अपने गेम शो या फिर पॉडकास्ट से ही नहीं, बल्कि डेली व्लॉग्स शेयर करके भी दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आते हैं.
हाल ही में भारती और हर्ष ने फैन्स के साथ सवाल-जवाब राउंड किया, जिसमें उन्होंने फैन्स के हर तरह के सवालों का जवाब खुलकर दिया.
भारती ने इस दौरान अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी और कंसीव करने को लेकर बताया. साथ ही हर्ष और बेटे गोला के साथ बिताए कुछ मनोरंजन के पलों के बारे में भी बातचीत की.
भारती ने कहा- अभी तो मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं, पर हां इस साल में मैं दूसरी बार कंसीव करने की प्लानिंग जरूर कर रही हूं. मुझे लगता है कि ये सही समय है.
"ये साल भी अच्छा है. गोला भी 3 साल का हो चुका है तो दूसरा बच्चा हम प्लान कर सकते हैं. आप लोग भी दुआ करें कि मैं जल्द आप लोगों को खुशखबरी दूं."
"बेटा हो या बेटी, बस वो स्वस्थ होना चाहिए. पर उससे पहले मैं बच्चा कंसीव कर लूं, ये दुआ करें आप सभी. मैं दूसरे बच्चे की प्लानिंग कर रही हूं."
बता दें कि भारती आजकल कॉमेडी कुकिंग शो 'लाफ्टर शेफ 2' में नजर आ रही हैं. अक्सर ही इनके मजेदार रील्स इस शो के दौरान के वायरल होते हैं.