कॉमेडियन भारती सिंह किसी शो पर जाएं और वहां हंसी का डबल डोज ना मिले, भला ऐसा कैसे हो सकता है?
भारती एक्ट्रेस करीना कपूर के शो what women want में गेस्ट बनीं. यहां कॉमेडियन ने करीना को अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से खूब हंसाया.
शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें भारती ने फिर से मां बनने की इच्छा जाहिर की. कहा कि वे मदरहुड फेज को एंजॉय कर रही हैं.
भारती ने कहा- मैं एक बार फिर से मां बनना चाहती हूं. मुझे मजा आ रहा है. उनकी ये बात सुनकर करीना हंसने लगती हैं.
Video- Mirchi Plusभारती ने शो में कॉमेडी का भरपूर डोज दिया. उनके जोक्स पर करीना कपूर खिलखिलाकर हंसती हुई दिखीं.
करीना और भारती को साथ में देखना दोनों के फैंस के लिए बड़ी ट्रीट होने वाली है. प्रेग्नेंसी के अलावा भी भारती ने शो में कई मजेदार बातें कीं.
भारती ने करीना से कहा- अगर आप मुझसे पूछोगे कि मैं 15 दिन खाने से दूर रह सकती हूं या पति से. तो मैं कहूंगी पति से दूर रह सकती हूं.
भारती ने करीना कपूर के फिटनेस फोटोज और ग्लैरमस लुक्स पर भी बात की. बताया कि वे भी ऐसे पोज देना चाहती हैं.
ये प्रोमो देखने के बाद यही बात सामने आती है कि करीना कपूर के शो में भारती सिंह धमाल मचाने वाली हैं. आप भी ये अपकमिंग एपिसोड देखना मिस न करें.