10 March, 2023 PHOTOS: Instagram

डिलीवरी से पहले 38 साल की एक्ट्रेस ने क्या-क्या झेला? लेबर पेन से थीं अनजान, सेट पर उठा दर्द, फिर...

भारती को सेट पर शुरू हुआ था लेबर पेन

कॉमेडियन भारती सिंह एक बच्चे की मां हैं. अप्रैल 2022 में उन्हें बेटा हुआ था.

पिंकविला से बातचीत में भारती ने अपनी डिलीवरी और लेबर पेन का वाकया शेयर किया.

भारती ने बताया कि जब उन्हें लेबर पेन हुआ तब वे रियलिटी शो का शूट कर रही थीं. उन्हें नहीं पता चला कि ये लेबर पेन है.

भारती ने कहा- जब मैं खतरा खतरा कर रही थी तो मुझे लेबर पेन स्टार्ट हो गए थे. मैं स्टेज पर थी. 

पहली प्रेग्नेंसी होने की वजह से मुझे पता नहीं चला कि ये लेबर पेन होता है. मैंने सोचा था शूट के बाद डॉक्टर को सेट पर बुलाऊंगी.

मुझे लगा शायद मैं गेम शो की होस्टिंग के लिए खड़ी हूं, इसलिए मुझे ऐसा फील हो रहा है.

मैंने डॉक्टर को बुलाकर बताया कि ये पेन कॉन्सटेंट नहीं है. तब डॉक्टर ने कहा कि ये लेबर पेन है. 

इसके बाद मैं और हर्ष अस्पताल गए. हमने अपने स्टाफ, घरवालों में से किसी को परेशान नहीं किया क्योंकि देर रात हो चुकी थी.

भारती-हर्ष ने हॉस्पिटल बैग लिया और कार में बैठकर दोनों चल पड़े. भारती डिलीवरी के 2 हफ्ते बाद काम पर लौट गई थीं.

भारती की मदरहुड जर्नी को कईयों ने इंस्पायरिंग बताया है. वे काम और बच्चे के बीच अच्छा बैलेंस बनाकर रखती हैं.