हॉस्पिटल से घर पहुंचीं भारती, फिर भी हैं परेशान, क्यों बोलीं- किसी को मेरे घर लौटने की खुशी नहीं...

5 May 2024

Credit: Instagram

बीते हफ्ते कॉमेडियन भारती सिंह को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो शेयर कर भारती ने बताया है कि उन्हें गॉल ब्लेडर में स्टोन की दिक्कत हो गई है.

भारती ने बयां किया दर्द 

ये स्टोन उनकी किसी वेन में फंस गया था, जिससे उन्हें खतरनाक दर्द हो रहा था. अब भारती हॉस्पिटल से घर पहुंच गई हैं और उन्होंने नये व्लॉग में अपनी हेल्थ अपडेट दी है.

भारती कहती हैं कि स्टोन का दर्द जिन्हें होता है वही बता सकते हैं कि ये कितना भयानक है. भगवान किसी को ऐसा दर्द ना हो.

फिर भारती ने कहा कि ये हॉस्पिटल इतना अच्छा है कि मेरा यहां से जाने का मन नहीं हो रहा है. यहां के स्टाफ ने मेरी बहुत देख रेख की. 

आप लोगों से ये भी यही कहेंगे कि प्लीज हेल्थ इंश्योरेंस करा कर रखें. क्योंकि नहीं पता कब कौन सी बीमारी आपको घेर ले. इसके बाद भारती घर पहुंचीं.

 घर के स्टाफ ने गले लगाकर उनका वेलकम किया. इसके बाद कॉमेडियन मजाकिया अंदाज में कहती हैं कि पता नहीं क्यों ऐसा लग रहा है कि मेरे लौटने से किसी को खुशी नहीं हुई. 

उन्होंने कहा कि अब मैं डांस दीवाने का शूट करूंगी. बस इतनी दुआ है कि सेट पर दर्द ना हो. वरना दिक्कत हो जाएगी.

शूट पूरा करके फिर हॉस्पिटल में एडमिट होना है. क्योंकि सर्जरी होगी मेरी. अगर मैं वीडियो ना बना पाऊं, तो समझ जाइयेगा कि मैं एडमिट हो गई हूं. 

दर्द में तड़पने के बाद भी भारती जिस तरह अपने काम को लेकर सीरियस हैं और हर किसी का मूड चिल कर रही हैं, वो देखकर हर कोई उनकी हिम्मत की दाद दे रहा है.