'तू मोटी है... भद्दी है', उम्र में छोटा-दुबले पतले बॉयफ्रेंड से की थी शादी, कॉमेडियन को खूब मिले ताने, बताई पीड़ा

10 AUG 2025

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया ने एक दूसरे को डेट करने के सालों बाद शादी रचाई थी. कपल का एक बेटा लक्ष्य है, जिस पर फैंस खूब प्यार लुटाते हैं. 

भारती का छलका दर्द

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

भारती को अक्सर उनके वजन के लिए ट्रोल किया जाता रहा है. जब उन्होंने हर्ष से शादी की थी तब भी तरह-तरह की बातें की गई थीं. 

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

भारती ने इसका जिक्र पिंकविला से किया और बताया कि कैसे लोगों के हेट कमेंट्स ने उन्हें ये विश्वास दिला दिया था कि वो हर्ष के लिए कितनी खराब हैं. 

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

भारती बोलीं, 'बहुत बुरा लगा था जब मेरी शादी हुई थी. हमारा प्यार है, हमारी मर्जी है मैं चाहे छत जितने लंबे आदमी से करूं या छोटे-सी हाइट वाले आदमी से. मेरी लाइफ है मुझे बनानी है.'

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

'लेकिन लोग बहुत बातें बनाते हैं. कहते हैं- अंधे लोग शादी कर रहे हैं, कितनी मोटी है ये मार देगी इसको, कितना पतला आदमी है. कुछ लोग ऐसे थे जिन्होंने असल में मुझे ये एहसास दिलाया.'

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

भारती ने आगे अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि लोगों ने एहसास दिलाया कि, 'तू मोटी है, तू भद्दी है. मोटे लड़की के साथ एक मोटे भद्दे लड़के की ही शादी होनी चाहिए. एक पतले लड़के की नहीं हो सकती.'

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

'हर्ष से भी बोला गया कि तेरा चश्मा टूट जाएगा इसके साथ. हम पढ़ते थे इन कमेंट्स को, हम दोनों हंसते थे. लेकिन कहीं न कहीं उसको भी फील होता था और मुझे भी.'

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

'लेकिन 100 में 95 परसेंट लोग ऐसे होते हैं जो आपको बहुत प्यार करते हैं. और वो इतना प्यार देते हैं ना कि ये जो बाकी 5 परसेंट लोग हैं- फिर क्या कहते हैं वो आपको दिखता ही नहीं है.'

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen

भारती हर्ष से 3 साल बड़ी हैं. इनकी जोड़ी को एक्सेप्ट करने में फैंस को वक्त लगा था, लेकिन आज सभी इस लवेबल कपल के दीवाने हैं.  

Photo: Instagram @bharti.laughterqueen