'हंसते रहिए, मुस्कुराते रहिए और...', जया किशोरी से मिलीं भारती, Photo

12 July 2023

(credit:  Instagram)

कृष्णभक्त जया किशोरी आजकल मुंबई में हैं. इनके पॉडकास्ट यंग जेनरेशन के बीच काफी वायरल रहते हैं. 

जया किशोरी से मिलीं भारती

हाल ही में इनसे कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया मिले. 

इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. 

भारती और हर्ष गाड़ी से उतरकर पैपराजी को पोज दे रहे थे कि कॉमेडियन की नजर जया किशोरी पर पड़ी. 

जया, भारती को रिसीव करने के लिए बाहर आई थीं. दोनों ने मिलकर पैपराजी को पोज दिए और बातचीत की.

पैपराजी ने कहा कि वह उनके दिए प्रवचन, छोटे-छोटे वीडियो और कविताएं काफी सुनता और देखता है.

इसपर जया ने कहा कि वह कविताएं नहीं बोलती हैं. हां, अच्छी बातों का जिक्र जरूर करती हैं.

इतने में भारती कहती हैं कि हंसते रहिए और मुस्कुराते रहिए, और किसी को हर्ट मत करिए. 

बता दें कि भारती और हर्ष दोनों ही काफी स्पीरिच्यूअल हैं. कुछ समय पहले कॉमेडियन ने केदारनाथ जाने की इच्छा जाहिर की थी.