17 Feb 2024
Credit: Instagram
कॉमेडियन कपिल शर्मा और भारती सिंह जब भी मंच पर एक साथ आते हैं, हर कोई हंस-हंस कर लोट-पोट हो जाता है.
इन दिनों सोशल मीडिया पर कपिल और भारती का एक पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो कपिल शर्मा शो का है.
कॉमेडियन भारती से पूछते हैं- भारती तुमने और हर्ष ने एक डांस रियलिटी शो में हिस्सा लिया था. डांस ज्यादा मुश्किल है या फिर होस्ट करना.
सवाल का मजेदार जवाब देते हुए भारती कहती हैं- दोनों चीजें ही मुश्किल हैं. पर हां ये चीज बहुत आसान है. वो ये कि ऐसे बैठ कर पूछना भारती तुमने जो शो किया था...
कपिल के बाद भारती ने अर्चना पूरन सिंह का मजाक बनाती हैं. कहती हैं इससे भी ज्यादा आसान है बैठकर ठहाके लगाना.
सोशल मीडिया पर जब ये वीडियो वायरल हुआ, तो अर्चना पूरन इसे इंस्टाग्राम पर शेयर किये बिना नहीं रह पाईं. अर्चना ने पूरन ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- हाहा.
भारती और कपिल की ये चिटचैट देखने के बाद फैंस दोबारा इन्हें साथ देखने की डिमांड करने लगे हैं. देखते हैं कि फैंस की ये ख्वाहिश कब पूरी होगी.