भारती सिंह इन दिनों काफी दुखी हैं, उनके बेटे गोला ने उन्हें धोखा दे दिया है. उन्होंने एक वीडियो शेयर कर अपना दर्द बयां किया है.
हैरान रह गए? अरे भई वो भारती सिंह हैं. हर चीज में से ह्यूमर कैसे निकालना है, वो अच्छे से जानती हैं. तभी तो वो लाफ्टर क्वीन कहलाती हैं.
भारती ने बेटे लक्ष्य यानी गोला के साथ एक वीडियो शेयर किया, जहां वो अपने पापा हर्ष लिंबाचिया की फोटो को किस करता दिख रहा है.
क्योंकि हर्ष शूटिंग की वजह से बाहर है, भारती ने बताया कि बेटा गोला अपने पापा को कितना मिस कर रहा है. उनकी फोटो लेकर सोता है.
भारती ने वीडियो शेयर कैप्शन में लिखा- ये बच्चे ने मेरा विश्वास तोड़ दिया है. पूरा दिन मेरे साथ रहता है और पापा को मिस करता रहता है. किस्सियां करता रहता है.
भारती ने आगे लिखा- एक साल का होने जा रहा है अभी तक मम्मी नहीं बोला है, मैं क्या करूं, कहां जाउं, किसको अपना दर्द सुनाऊं.
वीडियो में भी भारती गोला से बात कर रही हैं, पापा कहां हैं? उनके इस मजाकिया अंदाज के ही लोग दीवाने हो जाते हैं. फैंस ये वीडियो बेहद पसंद कर रहे हैं.
कमेंट कर हर कोई भारती को दिलासा दे रहा है. एक यूजर ने लिखा- भारती दी मुझे सुनाओ अपना दर्द. दूसरे ने लिखा- मेरा दिन बन गया.
कई लोगों ने अपने बच्चे के साथ के एक्सपीरियंस भी शेयर कर दिए. यूजर्स ने लिखा- बच्चों के साथ ऐसा ही है, रहेंगे हमारे साथ और लाड़ प्यार हमेशा पापा को करते हैं.