7 Feb 2024
Credit: Instagram
माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी टेलीविजन पर 'डांस दीवाने' का नया सीजन लेकर हाजिर हो चुके हैं. शो का पहला एपिसोड दर्शकों को इंप्रेस करता दिखा.
अब सोशल मीडिया पर डांस रियलिटी शो की एक क्लिप वायरल हो रही है, जिसमें शो की होस्ट भारती सिंह इमोशनल होती दिख रही हैं.
भारती, माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी से कहती हैं- मैं उधर नहीं आऊंगी. क्योंकि फिर मैं ज्यादा हो जाऊंगी. इसके बाद वो आंसू पोछते हुए वेटिंग एरिया में चली जाती हैं.
भारती के पीछे-पीछे माधुरी जाती हैं और उन्हें गले लगा लेती हैं. कॉमेडियन की आंखों से लगातार आंसू बहते रहते हैं.
भारती रोते हुए माधुरी से कहती हैं- जबसे बेबी हुआ ना तब से मैं पेरेंट्स की फीलिंग्स समझने लगी हूं. यहां जितने भी पेरेंट्स आते हैं. मुझे उनकी फीलिंग्स समझ आती हैं.
जब बच्चा परफॉर्म कर रहा होता है, तो पेरेंट्स के चेहरे देखने वाले होते हैं. माधुरी मैम आप तो मेरे से पहले समझती होंगी, क्योंकि आपके दो-दो बेटे हैं.
भारती कहती हैं कि मां बहुत सोच समझकर बनो. कॉमेडियन का ये वीडियो उनके फैंस का दिल छू रहा है.