8 Feb 2024
Credit: Colors TV
डांस रियलिटी शो 'डांस दीवाने' एक बार फिर बड़े धमाके के साथ शुरू हो चुका है. शो में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट्स आ रहे हैं.
शो के लेसेस्ट एपिसोड में एक 6 साल की बच्ची ने अपनी धुआंधार परफॉर्मेंस से शो के जजेस माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी को हैरान कर दिया.
इस नन्ही कंटेस्टेंट का नाम Deepanita है. उन्होंने आलिया भट्ट के गाने 'राधा तेरी चुनरी' पर अपने डांस से धमाका मचाया.
6 साल की Deepanita के किलर डांस मूव्स और एक्सप्रेशन्स देखकर माधुरी ने उन्हें लिटिल आलिया भट्ट बताया.
वहीं, गोलू-मोलू क्यूट Deepanita पर शो की होस्ट और कॉमेडियन भारती सिंह तो अपना दिल ही हार बैठीं.
भारती ने कहा कि वो हमेशा से चाहती थीं कि उन्हें पहली बेटी हो, लेकिन गोली (बेटी) के आने से पहले उन्हें गोला ( भारती का बेटा लक्ष्य) मिल गया.
भारती ने कहा कि लेकिन अब उनकी बेटी की ख्वाहिश पूरी हो गई है, क्योंकि उन्हें Deepanita में अपनी बहू मिल गई हैं.
शो में स्टेज पर भारती ने मस्ती-मजाक में अपने बेटे गोला संग Deepanita का रिश्ता पक्का कर दिया. भारती ने कहा कि अब से ये मेरी होने वाली बहू है.
शो में भारती को अपने 2 साल के बेटे लक्ष्य उर्फ गोले के लिए दुल्हन ढूंढता देखकर फैंस समेत शो के जजेस भी खूब हंसे. माधुरी और सुनील शेट्टी भी भारती को टीज करती दिखीं कि उन्हें उनकी बहू मिल गई है.