भारती को बेटे गोला की वजह से सुनने पड़े ताने? रोते हुए बोलीं- पैदा ही क्यों करते हैं...

10 FEB 2024

Credit: Instagram

कॉमेडियन भारती सिंह अपनी डेली लाइफ अपडेट्स व्लॉग के जरिए देती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने बताया कि उन्हें लोगों से काफी कुछ सुनना पड़ा है. 

इमोशनल हुईं भारती

ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होंने डेढ़ साल की उम्र में बेटे गोला यानी लक्ष्य को स्कूल भेजना शुरू कर दिया है. 

कई लोगों ने उनसे कहा कि इतनी जल्दी क्या थी स्कूल भेजने की, अभी वो बहुत छोटा है, कैसे क्या करेगा? दुनिया ने दिमाग खराब कर के रखा है. 

बेटे को याद कर भारती इमोशनल भी हो गईं. पहली बार गोला उनसे दूर इतने घंटे रहेगा. कॉमेडियन की आंखों में आंसू आ गए. 

भारती बोलीं- हम पैदा ही क्यों करते हैं, जब हमें रोना ही होता है. आदमी लोग बहुत स्ट्रॉन्ग होते हैं. हर्ष और गोला दोनों ही बहुत खुश हैं. 

बहुत अजीब लग रहा है. वो क्या करेगा. मुझसे ज्यादा रूपा दीदी चिंता कर रही हैं. बार बार पूछ रही हैं- वो कैसे खाएगा, अकेले कैसे बैठेगा? 

इसी के साथ भारती बोलीं- मुझे लगता है अभी हम जितना रो रहे हैं बाद में उतना ही हंसने वाले हैं. शायद हर मां इस दर्द से गुजरती है.

लेकिन आप सोचने पर मजबूर हो जाते हो कि अगर किसी ने बाहर उसे मारा तो आपका बच्चा क्या करेगा. ये बहुत मुश्किल होता है. वो बता भी नहीं पाएगा. 

हालांकि भारती जब गोला को लेने स्कूल गईं तो देखा कि वो बहुत खुश था, बच्चों के साथ खेल रहा था. इससे कॉमेडियन टेंशन फ्री हो गईं.